दिल्ली: अप्रैल के महीने में बैंकों में कई छुट्टियां (Bank Holidays In April 2023) पड़ रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में संडे व शनिवार सहित अप्रैल में बैंक 12 दिन बंद (Bank Holidays In April 2023) रहने वाले हैं।Rewari: मेले मे झज्जर के पहलवान ने जीता 21 हजार का कामडा
अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम है तो उसे फटाफट निपटा लीजिए। मार्च का महीना दो बिदन बाद खत्म होने वाला। ।
यहां हम आपको बैंक में छुट्टियों की पूरी लिस्ट (Bank Holidays In April 2023) देने जा रहे हैं। आप घर से निकलने से पहले इसे जरूर चेक कर लें। इससे आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
NSS Camp kharkada: निक्की यादव व गोविंद बने बेस्ट वोलियंटर
जानिए कब और किस तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
बता दे कि अप्रैल में 5 रविवार और 2 शनिवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। एक अप्रैल को बैंकों की क्लोसिंग है। 4 अप्रैल को महावीर जयंती, 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 21 अप्रैल को ईद के मौके पर दिल्ली-एनसीआर में बैंक बंद रहेंगे।