Haryana News: 10वीं और 12वीं के 60 हजार विद्यार्थियों को मिली राहत, अब दे सकेंगे ये परीक्षा, लेकिन करना होगा ये काम

BHIWANI 11zon

हरियाणा:  प्रदेश सरकार ने 1338 स्कूलों को अस्थाई मान्यता देकर बडी राहत दी है। इससे कक्षा 10वीं और 12वीं के 60 हजार विद्यार्थियों का खतरा टल गया है।

अब वह बोर्ड की परीक्षा के लिए पंजीकरण करा सकेंगे और परीक्षा भी दे सकेंगे। हालांकि, इसके लिए संबंधित स्कूल को यह शपथ-पत्र देना होगा।Covid 19 Update: चीन में 35 दिन में 60 हजार की मौत, जानिए क्या भारत की हालत

बता दे कि पिछले दिनों प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने इस संबंध में शिक्षा मंत्री कंवरपाल से मुलाकात की थी और स्कूलों को अस्थाई मान्यता देने की मांग रखी थी। इस मामले को मुख्यमंत्री के सामने ये मांग रखी गई ।

बुधवार को इसी संदर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग ने पत्र जारी करते हुए अप्रैल 2003 से पहले चल रहे स्कूलों को इस शैक्षणिक सत्र के लिए एक्सटेंशन देने के निर्देश दिए हैं।

Rewari News: खलियावास स्कूल के बच्चो को भेंट किए गर्म कपडे
प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने थी अपील: हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू और सीनियर उपाध्यक्ष संजय धत्तरवाल ने सरकार का धन्यवाद करते हुए मांग रखी कि आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए इन सभी स्कूलों को नियमों में ढील दी जाए ताकि ये स्कूल नियम पूरे करते हुए स्थाई मान्यता ले सके।

 

बडी राहत:वर्ष 2003 से हर साल इन स्कूलों को अस्थायी मान्यता मिलती रही है लेकिन 2021 में हरियाणा सरकार ने नियम पूरे किए बिना अस्थायी मान्यता देने से इंकार कर दिया था।

अब क्योंकि 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की बोर्ड की परीक्षा होनी है लेकिन अभी तक बोर्ड परीक्षा के लिए इनका पंजीकरण नहीं हो पाया है। ऐसे करीब 60 हजार विद्यार्थी हैं, जिनकी परीक्षा अटकी हुई थी।