मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

पैरफटी मिल मानेसर में श्रमिकों का हुआ समझौता, 20 हजार की हुई बढोतरी, जानिए कैसे

On: December 27, 2021 4:19 AM
Follow Us:

चार साल के लिए समझौता, 20 हजार का हुई बढोतरी
मानेसर: यूनियन के प्रधान ओमपाल सिंह ने बताया कि काफी महीनों से सामूहिक मांगपत्र लम्बित था जिस पर सोहदपूर्ण माहौल में त्रिपक्षीय समझौता सम्पन हो गया। समझौते में अतिरिक्त श्रम आयुक्त श्री सुरेन्द्र सिंह, उपश्रमायुक्त सर्कल 2 रमेश कुमार नैन, सहायक श्रम आयुक्त श्री कुलदीप सिंह के सहयोग तथा एटक सगठन महासचिब का0 अनिल पवार के अथक प्रयास रहे। जिसके कारण यह समझौता सोहदपूर्ण माहौल में सम्प्पन हुआ।

https://www.best24news.com/?p=25928

जिसमें चार वर्ष में 20000-00 रुपये( सकल वेतन )में बढोतरी हिगी जिसमे फिक्स वेतन में 13600.00/- 1जनवरी 2021 व्रद्धि होगी ।
variable me 4000.00 की व्रद्धि 1अप्रेल 2021से ।
Pps में 2400/- की बढ़ोतरी 1 जनवरी 2021 से होगी।

Haryana news: अंबाला में स्थापित होगी एनसीडीसी शाखा, खर्च होंगे 14 करोड

वेतन और Pps में बढ़ोतरी प्रथम वर्ष 45%,द्वितीय वर्ष 25%,तृतीय वर्ष 15%,चतुर्थ वर्ष 15% होगी।
CTC wise & category wise distribution:-
प्रथम वर्ष 6864/-fix,1122/-annual,1080/-ppsकुल=9066/-
द्वितीय वर्ष 3813/-fix,1122/-annual,600/-pps=5535/-
तृतीय वर्ष 2288/-fix,1122/-annual,360/-pps कुल=3770/-
चतुर्थ वर्ष 2288/-fix,1122/-annual,360/-pps कुल=3770/-

https://www.best24news.com/?p=25922

ग्रुप टर्म इंशोरेंस 1500000/- से बढ़ाकर 2000000/ – कर दिया गया।
पुत्री शादी शगुन 21000/- व पुत्र या स्वयं की शादी में 11000/- की राशि दी जाएगी।
हाजरी भत्ता 700/- से बढ़ाकर 1000/- व 500 /-से बढ़ाकर 700/- दिया जाएगा।
रात्रि पाली भत्ता के रूप में 35/- दिए जाएंगे।
समझौता होने पर खुशी के रूप में 7500 रुपये केवल एक बार सभी श्रमिको को शुगन के रूप में दिए जाएंगे
यह समझौता CTC 25000 रूपए है।

Rewari News: मांगो को लेकर आंगनवाडी कार्यकतार्आ का प्रदर्शन जारी, विधायक को सौंपा ज्ञापन


समझौता पर प्रबधको की तरफ से हस्ताक्षर करने वालो में
श्री अनुराग जैन(कारखाना प्रबन्धक) श्री धीरेन्द्र सिंह(मानव संसाधन)श्री सोनू राठी(सहायक प्रबन्धक) शामिल थे
यूनियन की तरफ से प्रधान ओमपाल सिंह, रूप सिंह, रमेश कुमार, ओमप्रकाश, देवानन्द चौहान, दिनेश पण्डित ने हस्ताक्षर किए।
समझौता के बाद श्रमिको में खुशी का माहौल है यूनियन प्रधान व महासचिब ने सभी यूनियन सदस्यों का धन्यवाद किया कि उन्होंने शांति पिरय माहौल बनाया रखा साथ साथ प्रबधको का भी धन्यवाद किया जिन्होने हमेशा की तरह बातचीत से समझौता करने प्रयास किया।जो कि ओधीगीक एरिया में मिशाल है। यूनियन प्रयिनिधियो ने सहायक श्रम आयुक्त श्री कुलदीप सिंह का धन्यवाद किया

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now