धारूहेडा: अपना समाज संगठन व नगरपालिका की ओर से स्वच्छता अभियान के चलते जागरूकता अभियान चलाया हुआ है। इस मौके पर टीम ने सेक्टरों में डोर टू डोर जाकर लोगों को सफाई के लिए जागरूक किया।
संगठन के प्रधान व नपा के ब्रांड एंबेडसर रोहताश ने कहा कि
जब तक हम अपने आसपास की सफाई नहीं रखेंगे, तब तक हम स्वस्थ एवं स्वच्छ नहीं रह सकते।
https://www.best24news.com/?p=25928
बच्चे देश का भविष्य हैं, जिन्हें शुरू से ही स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए। 2022 में स्वच्छता सर्वेक्षण होने जा रहा है, जिसमें सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। सफाई निरीक्षक रवि तंवर ने आमजन को मोबाइल एप के जरिए सफाई की महत्ता की जानकारी दी। उन्होंने कहा नपा की ओर से जगह जगह पंपलेट लगाए हुए है। अगर किसी को कहीं भी गंदगी दिखाई दे, तो तुरंत मोबाइल नंबर पर सूचना दे।
https://www.best24news.com/?p=25928
मोबाइल पर आने वाली शिकायतों को 24 घंटे के दौरान समस्या का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर सफाई कर्मचारी यूनियन के पूर्व प्रधान अनिल कमार, आरके सागर, जसंवत, संतलाल, आरके बलवारिया, राजबीर, तेजसिंह, अनिल, प्रवीन, हरिश, जितेंद्र, सतपाल आदि मौजूद रहे।
https://www.best24news.com/?p=25922
















