रेवाड़ी : नसियाजी रोड स्थित शांति नगर ने चोरों ने एक गोदाम में सेंध लगा दी तथा गोदाम से करीब 11 लाख का सामान व जाइलो गाड़ी चोरी कर ले गए। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए।
पहले तोडे कैमरे: पुलिस के अनुसार मोहल्ला मेहरवाड़ा निवासी धीरज की ट्रैडिंग कंपनी खोली हुई है। जिसके चलते तांबा का कच्चा माल सप्लाई करती है। धीरज ने अपना गोदाम शहर के ही नसियाजी रोड स्थित शांति नगर में बनाया हुआ है। सोमवार की रात करीब ढ़ाई बजे एक कार में सवार होकर कुछ चोर उनके गोदाम पर पहुंचे और सबसे पहले गोदाम के बाहर लगे CCTV कैमरों को लकड़ी के डंडे से तोड़ दिया।
हिंद फौज के सेनानियों का शिलालेख पट्ट एवं म्यूजियम बनाने की मांग
1200 किलो तांबा व गाडी चोरी: उसके बाद बदमाशों ने गोदाम के बाहर लगा ताला तोड़ा और फिर अंदर खड़ी तांबे से भरी जायलो गाड़ी और कमरे में रखा कच्चा माल अपनी गाड़ी में डाला। बदमाश तांबे से भरी गोदाम मालिक की गाड़ी और पास में ही रखा करीब 1200 किलो तांबा अपनी गाड़ी में चोरी कर ले गए। सुबह गोदाम का ताला टूटा होने की सूचना के बाद धीरज मौके पर पहुंचे तो तांबे से भरी जायलो गाड़ी और कमरे में रखा तांबा गायब मिला। उसने तुरंत सिटी पुलिस को सूचना दी।
खंगाले जा रहे है कैमरे: पुलिस ने गोदाम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि चोरी की वारदात रात करीब ढाई बजे हुई और चोर आधे घंटे बाद गोदाम से निकलकर आते हुए दिखाई दिए, लेकिन रात का अंधेरा ज्यादा होने की वजह से चोरों की पहचान नहीं हो पाई है।