खुशखबरी: देश में खुलेगे 100 नए सैनिक स्कूल , रेजांगला शौर्य समिति ने किया स्वागत

रेवाड़ी: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा देश में सौ नए सैनिक स्कूल खोले जाने की घोषणा का रेजांगला शौर्य समिति ने स्वागत किया । समिति के महासचिव नरेश चौहान अधिवक्ता ने रक्षा मंत्री की घोषणा को युवा पीढ़ी विशेषकर लड़कियों का भारतीय सेना में कैरियर बनाने को प्रोत्साहित करने वाला कदम बताया ।

Covid update rewari : रविवार को मिले 47 नए संक्रमित, रेवाडी में आकडा 168 हुआ पार

समिति की तरफ से इस सराहनीय पहल का स्वागत करते हुए एक ज्ञापन के माध्यम से रक्षा मंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री को स्मरण भी कराया गया कि 29 अगस्त 2008 को रेवाड़ी जिले में स्थापित किए गए राज्य के दूसरे सैनिक स्कूल की कक्षाएं 14 साल बाद भी उधार के भवन में लग रही हैं । आज नए सत्र के लिए शहर के सभी प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूलों में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए खराब मौसम के बावजूद भारी संख्या में कक्षा 6 व 9 के लिए ग्रामीण अंचल के छात्र छात्राओं की उमंग भरी उपस्थिति इलाके की सैन्य परम्परा का जीवंत उदाहरण पेश कर रहा है ।

अधिकारियो के जाते भी दोबारा से सज गया संडे बाजार… दुकानदारो को कोई खौफ नहीं

ज्ञापन में समिति की तरफ से रेवाड़ी में अस्थाई रूप से सरकारी भवन में चल रहे सैनिक स्कूल को नए सत्र में अपने मूल स्थान गोठड़ा पाली स्थित निर्माणाधीन भवन का कार्य पूर्ण करवा कर वहां कक्षाएं चालू करवाई जाने की भी पुरजोर मांग की है ।इसके साथ ही सैनिकों की खान के नाम से मशहूर रेवाड़ी जिले के इस सैनिक स्कूल की मौजूदा प्रवेश संख्या को दुगनी किए जाने की बात भी कही गई है ताकि अधिक से अधिक इलाके के छात्र छात्राओं को सैनिक स्कूल में पढ़कर भारतीय सेना के बेड़े में निरंतर चली आ रही हजारों सैन्य अधिकारियों की कमी को पूरा करने का अवसर प्राप्त हो ।

Haryana news: आंगवाडी यूनियन की वार्ता आज, मांगे नहीं मानी तो12 को होगा जेल भरो आंदोलन