मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

अधिकारियो के जाते भी दोबारा से सज गया संडे बाजार… दुकानदारो को कोई खौफ नहीं

On: January 10, 2022 3:07 AM
Follow Us:

रेवाड़ी। तेजी से बढ रहे कोरोना केसो के चलते दो दिन पहले जिला प्रशासन ने रेवाडी में संडे बाजार नहीं लगाने के आदेश दिए थे। वहीं सुबह अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच भी की, लेकिन उनके जाने के बाद ही शहर में संडे बाजार लग गया। इस दौरान बाजार में आए अधिकतर ग्राहकों के चेहरे पर मास्क तक नहीं दिखाई दिए। साथ ही लोग सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं करते दिखाई दिए।

पिछले वर्षों की फीस बकाया: दाखिले के भटक रहे रेवाडी के बच्चे

शहर की पुरानी सब्जी मंडी से लेकर गोकल गेट तक संडे बाजार लगता है। शहर के लोगों का कहना है कि इस बाजार में कम कीमत पर अच्छी क्वालिटी के सामान मिलते हैं। बाजार में कपड़े, जूते, सब्जी सहित अन्य दैनिक उपयोग की चीजें सस्ते रेट पर मिल जाती हैं। इसलिए संडे बाजार में अन्य दिनों की बजाए ज्यादा भीड़ रहती है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने दो दिन पहले प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कोरोना महामारी के चलते आगामी आदेशों से संडे बाजार नहीं लगाने के आदेश दिए थे।

Haryana omicron Update: कोरोना केस 7912 पार, 114 लोग आए ओमिक्रान की चपेट में

उपायुक्त के आदेश मिलने के बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने रविवार की सुबह बाजार में जाकर औचक निरीक्षण भी किया था, लेकिन अधिकारियों के जाते ही सरकारी आदेश हवा-हवाई हो गए। बाजार में आने वाले 70 प्रतिशत लोगों ने मास्क तक नहीं लगवाया हुआ था। इसके अलावा सरकार की ओर से एक जनवरी से सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए कोरोना की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य किया था, लेकिन बाजार में आने वाले लोगों की सर्टिफिकेट की जांच के लिए जिला प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। संडे बाजार में पहले की तरह भारी भीड़ दिखी। वहीं अधिकारी दिनभर चैन की नींद सोए रहे।

Vaccination : बूस्टर डोज लगेगी आज 31 स्थानो पर. जानिए कौन कौन लगवा सकते है ये डोज


मदद मांगना पडा महंगा, रेवाडी की युवती से गैंग रैप

अधिकारी तीन बजे तक बाजार में मौजूद थे, तब तक दुकानें नहीं लगी थीं। प्रशासन के पास पुलिस भी व्यवस्था नहीं थी। फिर भी कार्रवाई के दौरान चार-पांच लोगों के चालान काटे गए हैं। अगले रविवार से पूरी कड़ाई रहेगी। बाजार को नहीं लगने दिया जाएगा।
-अभे यादव, ईओ, नगर परिषद

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now