धारूहेड़ा: नंदरामपुर बास स्थित शहीद नवीन कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर Pioneers और Corteva (Agri Science) की ओर से ब्लॉक स्तर पर पर्यावरण पर आयोजित प्रतियोगिता में टॉपर रही छात्रा चारू बघौरिया को उनकी प्रतिभा और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।Rewari News
कंपनी की ओर से पहुंचे प्रतिनिधि नूपुर कुमार, अरविंद यादव, फील्ड ऑफिसर लक्ष्मणराम और आनंद ने छात्रा को स्मृति चिन्ह और अध्ययन सामग्री प्रदान की। स्कूल कार्यकारी प्राचार्य राजेश , कविंद्र, अशोक, प्रदीप, देवेंद्र व दीप सिंह ने कंपनी के प्रयास की सराहना की और छात्रा को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।Rewari News
विद्यालय प्रबंधन ने कंपनी अधिकारियों से इस तरह के सहयोग को आगे भी जारी रखने का आग्रह किया ताकि अधिक से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लाभ मिल सके और बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़े। इस दौरान गांव पंचायत के पंच रणधीर सिंह, जगदीश बघौरिया, सुरेश सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

















