Rewari News: नैरंग सरहदी स्मृति समारोह 23 को, साहित्य- समीक्षक और कविगण होंंगे शामिल
सांस्कृतिक संस्था मित्रम के सहयोग से राज इंटरनेशनल स्कूल में होगा कार्यक्रम
Rewari News: सांस्कृतिक संस्था मित्रम् के सहयोग से आइडिया कम्युनिकेशन् के तत्त्वावधान में संगोष्ठी और काव्य-संध्या के माध्यम से नैरंग सरहदी स्मृति समारोह का आयोजन किया जाएगा, रेवाड़ी के उस्ताद शायर नंदलाल नैरंग सरहदी को याद किया जायेगा।
सांस्कृतिक संस्था मित्रम् के संचालक सत्यवीर नाहड़िया ने बताया कि आगामी 23 नवंबर को राज इंटरनेशनल स्कूल में होने वाले इस कार्यक्रम में देश के जाने-माने साहित्य- समीक्षक और कविगण भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उनकी शायरी पर तीन पुस्तकों के हिन्दी और उर्दू संस्करण प्रकाशित हुए हैं,जिनका संपादन कनाडा में रह रहे डॉ.आबिदी ने किया है। इससे पूर्व उनके परम शिष्य एवं मित्रम् के निदेशक विपिन सुनेजा ‘शायक़ ‘ द्वारा रचित संगीत-एल्बम ‘आएगी मेरी याद’ और पुस्तक रूप में ‘ज़िन्दगी के बाद ‘ सराहे जा चुके हैं। Rewari News
सरहदी ने रेवाड़ी में अपने जीवन का एक बहुत बड़ा भाग गुमनामी के अंधेरे में बिता दिया, अब उनके देहांत के 51 वर्ष बाद देश-विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और प्रतिष्ठित संस्थानों में उनके कृतित्व पर चर्चा हो रही है। रेवाड़ी का उक्त कार्यक्रम उसी सिलसिले की एक कड़ी है। Rewari News
ग़ज़ल में ज़ात भी है और कायनात भी है,
हमारी बात भी है और तुम्हारी बात भी है।