7 आरोपियों को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार
रेवाडी: सुनील चौहान। सीआईए ने पिछले साल गोली मारकर एक युवक की हत्या करने के मामले मे आरोपी को प्रोडैक्शन वांरट पर गिरफतार करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। आरोपी की पहचान जिला गुरुग्राम के गाँव बिलासपुर खुर्द निवासी राहुल के रूप में हुई है। उक्त मामले मे 7 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। पुलिस के अनुसार जाट भूरथल निवासी दिनेश् 05 फरवरी 2020 को लग्न समारोह मे उसके दोस्त अशोक, मोनी उर्फ ललित, दिपक व उसके अन्य साथी हुए थे। उसी दौरान वहाँ पर हरिओम निवासी बसई गुरुग्राम व अमित निवासी देवीलाल कालोनी सै. 9ए गुरुग्राम व पवन निवासी भुढका व उनके साथ कुछ और साथी गाड़ियों में सवार होकर आए और गाड़ी से उतरने के बाद ललित उर्फ मोनी, दिपक व अशोक पर गोली चलानी शुरु कर दी ओर ललित उर्फ मोनी, दिपक व अशोक को गोली लगने से घायल होने पर वे सभी वहाँ से गाड़ियों मे सवार होकर भाग गए। उसके बाद आस-पास के लोगो ने साधन का प्रबंध करके घायलो को ईलाज के लिए अस्पताल मे दाखिल करवाने के लिए भेज दिया तथा पुलिस को सुचना दी गई। पुलिस ने घायल अशोक के ब्यान पर हत्या की कोशिश व आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। ईलाज के दौरान ललित उर्फ मोनी की गोली लगने से मौत होने के कारण मुकद्दमे में हत्या की धारा जोड़ी गई तथा मामले मे कार्यवाही करते पुलिस ने मामले मे सलिंप्त 7 आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। वही आरोपी राहुल को प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफतार करके अदालत से 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
Rewari murder news: गोली मारकर युवक की हत्या में शामिल आरोपी दो दिन रिमांड पर
By P Chauhan
On: August 13, 2021 3:00 PM
















