Vigilance Raid: रिश्वत लेते नांगल चौधरी तहसील का रीडर व तहसीलदार काबू

Vigilance Raid in Narnaul : विजीलेंस टीम ने नांगल चौधरी के तहसील ऑफिस मे प्लाट की रजिस्ट्री करवाने की एवज में रिश्वत लेते हुए 20 हजार की राशि के साथ तहसीलदार के रीडर को रंगे हाथ काबू किया। रीडर की ओर से इस मामले मे तहसीलदार के शामिल होने की बात पर बिजीलेंस टीम उसे भी साथ ले आई है।

rambharose reader
Vigilance Raid in Narnaul: 20 हजार रूप्ए घूस लेते नांगल चौधरी तहसील का रीडर काबू
गौरतलब है कि गत 20 मई 2022 को तहसीलदार पर कुछ ऐसे ही आरोप एक पटवारी ने लगाए थे। जिसके बाद विजिलेंस ने उक्त तहसीलदार के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसके 2 माह बाद तहसीलदार हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले आया था तथा फिर से नांगल चौधरी में ड्यूटी करने लगा था।

दोबारा से मांगी रिश्चत: विजिलेंस टीम ने तहसीलदार के रीडर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सोमवार को रंगे हाथ पकड़ गया। विजिलेंस की टीम दोनों को नारनौल विजिलेंस कार्यालय ले आई हैं।Vigilance Raid: रिश्वत लेते नांगल चौधरी तहसील का रीडर व तहसीलदार काबू

क्या था मामला: नांगल चौधरी के संजय सैनी नामक व्यक्ति ने प्लाट खरीदा था। जिसकी रजिस्ट्री की जानी थी। वह रजिस्ट्री करवाने के लिए तहसील कार्यालय में तहसीलदार अजय कुमार से मिला। यहां तहसीलदार ने कहा कि यह कॉमर्शियल प्लाट है और इसकी रजिस्ट्री बहुत महंगी होगी। कॉमर्शियल प्लाट की स्टांप ड्यूटी ज्यादा होती है। इस पर संजय सैनी ने तहसीलदार के रीडर राम भरोसे से मुलाकात की।

20 हजार में रजिस्ट्री का दिया आश्वासन
रामभरोसे ने संजय को आश्वासन दिया कि वह 20 हजार उसको दे दे। इसके बदले में वह उसके प्लाट की रजिस्ट्री करवा देगा। इस पर संजय ने रजिस्ट्री की तारीख के बारे में पूछा तो रामभरोसे ने बताया कि सोमवार, बुधवार व गुरुवार को रजिस्ट्री होती है। वह सोमवार को आकर रजिस्ट्री करवा ले।

शिकायत पर हुई कार्रवाई: शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस अधिकारी नवल किशोर शर्मा ने जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाकर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने रंग किए हुए 20 हजार रुपए संजय सैनी को दे दिए।

दबोचा: संजय सैनी तहसील कार्यालय पहुंचा और उसने 20 हजार रुपए तहसीलदार के रीडर राम भरोसे को दिए। रामभरोसे ने 20 हजार रुपए अपनी पॉकेट में रख लिए। जिस पर संजय सैनी ने टीम को इशारा कर दिया। इशारा मिलते ही टीम ने राम भरोसे को रंगे हाथों पकड़ लिया। उसकी पॉकेट से 20 हजार रुपए भी बरामद कर लिए।

रीडर ने कहा- तहसीलदार का भी है हाथ
रीडर रामभरोसे ने कहा कि इसमें तहसीलदार अजय कुमार भी शामिल हैं और उनका हाथ भी है। जिस पर टीम तहसीलदार के पास भी गई और उनसे पूछताछ की। जिसके बाद रीडर को अपने साथ विजिलेंस कार्यालय नारनौल ले आई।