Haryana News: 12वीं हरियाणा स्टेट ओपन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 6 और 7 सितंबर को गुरु द्रोणाचार्य खेल परिसर, कुरुक्षेत्र में किया जाएगा। यह प्रतियोगिता एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार होगी। इसमें केवल 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे और हर एथलीट अधिकतम दो व्यक्तिगत इवेंट में हिस्सा ले सकेगा।
एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष दिलबाग सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें 64वीं राष्ट्रीय ओपन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चुना जाएगा, जिसका आयोजन 27 से 30 सितंबर तक रांची (झारखंड) में होगा। चयन प्रक्रिया राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में प्रदर्शन को देखते हुए सिलेक्शन कमेटी द्वारा की जाएगी।
महासचिव प्रदीप मलिक ने कहा कि भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 3 सितंबर तक एथलेटिक्स हरियाणा की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य था। पंजीकरण की समय सीमा निकलने के बाद किसी भी प्रकार की प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी।
मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ के अनुसार चैंपियनशिप में ट्रैक इवेंट्स (100 मीटर से 10,000 मीटर दौड़, हर्डल रेस, स्टेपल चेज, रेस वॉक), थ्रो इवेंट्स (जेवलिन, डिस्कस, शॉट पुट, हैमर), जंप इवेंट्स (लॉन्ग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, पोल वॉल्ट) और कंबाइंड इवेंट्स (डेकैथलॉन व हेप्टाथलॉन) शामिल होंगे।Haryana News

















