Haryana News: नांगल चौधरी से शुरू हुई नंबरदारो की यात्रा पहुंची बावल, जानिए क्या है मांगे

BREAKING NEWS
हरियाणा: हरियाणा सरकार 60 से 75 साल के नंबरदारों का मेडिकल करवाकर उनकी सर्वदा नंबरदारी खत्म करना चाह रही है। जिसकी वजह से नंबरदार पूरे हरियाणा में पद यात्रा निकाल रहे हैं और लोगों के साथ-साथ नंबरदारों को जागरुक कर रहे हैं।Turkey-Syria Earhthquake: मलबे में बड़ी संख्या में शव दबे होने की आशंका, 50000 से अधिक लोग घायल मांगों को लेकर नांगल चौधरी से शुरू हुई नंबरदार एशोसिएशन की यात्रा प्रदेश अध्यक्ष जिले सिंह के नेतृत्व में बावल के गांव रायपुर पहुंची। पूरे प्रदेश में सरकार का विरोध किया जा रहा है। Rewari News: नदंरामपुरबास में घोडी पर निकाला बेटी का बनवारा अध्यक्ष जिले सिंह ने बताया कि यह यात्रा जनवरी के माह से रवाना हुई थी। जो धीरे-धीरे रेवाड़ी जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार राजा टोडरमल के समय से बनाए गए नंबरदार के पद को खत्म कर रही है। ये रहे मौजूद: इस मौके पर जिला प्रधान ओमप्रकाश नंबरदार, भागमल माजरा से कालूराम सोनी, देवेंद्र शाहपुर से नचाना ,सुबह सिंह, धर्मेंद्र, जितेंद्र शेखपुर, लक्ष्मी नारायण दूल्हेरा, ओम प्रकाश सहित आसपास के गांव के अनेक सरपंच मौजूद रहे।