Haryana news: हर ब्लॉक में बनेगे मॉडल गांव, सरपंचों को दिया गया प्रशिक्षण
हरियाणा: हरियाणा सरकार के पास धन की कोई कमी नही है। हर ब्लॉक मे मॉडल गावं बनाए जाएंगे। इसी के चलते चुनीदा सरपंचो व पंचायत समिति के मैंबरो को ट्रेनरो की ओर से प्रशिक्षण दिया गया।Haryana News: पीपीपी में त्रुटियां दुरुस्त करवाने के लगेंगे कैंप
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रेवाड़ी ने ट्रेनिंग में आए सभी सरपंचों को हरियाणा सरकार द्वारा राज्य वित्त आयोग स्कीम के तहत जारी की गई 1100 करोड़ रूपए की राशि को खर्च करने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया व उनसे बेहतर कार्य कराने के बारे में जानकारी दी।
ग्रामीण विकास संस्थान निलोखेडी के तत्वावधान में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में नए चुने हुए प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरुवार को छठे बैच का शुभारंभ डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल ने किया।
इस दौरान उन्होंने पंचायती राज एक्ट और पंचायत को सुचारू ढंग से चलाने को लेकर प्रशिशण ले रहे रेवाड़ी ब्लोक के पंचायत समिति मेंबर और सरपंचों को अहम बातें बताई उन्होंने बताया कि किस तरहां से आप नाइन थीम पर कार्य करते हुए अपने गांव को मॉडल गांव बना सकते हो ।
Haryana Budget: भविष्य की संभावनाओं के साथ वरदान साबित होगा ये Budget : वंदना पोपली
वहीं सरपंचों ने भी अपने डाऊट क्लियर किए। साथ ही वहा मौजूद जावेद खान प्रोजेक्ट ऑफिसर जिला परिषद ने भी तीन दिवसीय प्रशिक्षण की रुपरेखा के बारे में जानकारी दी और जीपीडिपी का महत्व बताया।
इस दौरान हरियाणा विकास संस्थान निलोखेडी से मास्टर ट्रेनरों ने भी सभी सदस्यों को पंचायती राज के अधिकारों और कर्तव्य को लेकर प्रक्षिशण दिया।