Haryana Crime: स्कूल संचालक को धमकी देने वाला ‘लोरेंस’ का गुर्गा काबू.. जानिए कौन है वो

हरियाणा: गुरुग्राम में स्कूल संचालक को लॉरेंस का गुर्गा बताकर किडनैपिंग की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार शाम को काबू कर लिया है। आरोपी कोई ओर नहीं बलिक स्कूल का छात्र है। उसने 10वीं फेल हो जाने के कारण ही संचालक को धमकी दी थी Cheating of job in Surveyor: सर्वेयर में नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से की ठगी-Best24news lorens ये था मामला: गुरुग्राम के फर्रुखनगर निवासी जयपाल यादव ने भांगरौला में गुरु द्रोणाचार्य के नाम से स्कूल खोल रखा है। शनिवार को उन्हें फोन कर धमकी दी थी कि उनका सोमवार तक अपहरण कर लिया जाएगा। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का गुर्गा बताया था। पुलिस ने कॉल ट्रैसिंग के आधार जब जांच शुरू की तो आरोपी का पता चल गया। मंगलवार शाम क्राइम ब्रांच सेक्टर-31 की टीम ने उसे काबू कर लिया है। Haryana police: पुलिस को मिली आठ बोलेरो, अपराध नियंत्रण में मिलेगा सहयोग-Best24news डराने के लिए बना लोरेंस का गुर्गा: गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि आरोपी पिंकू किसी गैंग का गुर्गा नहीं है और न ही उस पर पहले कोई मुकदमा दर्ज है। उसने लॉरेंस का नाम सिर्फ इसलिए लिया, चूंकि अभी पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला के मर्डर के बाद लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में है। इसकी वजह से ही उसने स्कूल संचालक को धमकाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।