रेवाड़ी : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की ओर से विवि के शिक्षण विभागों में संचालित स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्स में दाखिले के लिए शनिवार को शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल जारी होने के बाद विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि कोरोना महामारी के चलते दो सालों से दाखिला प्रक्रिया देरी से शुरू हो रही है। आइजीयू प्रबंधन की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार बीटेक में 16 अगस्त से आनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। वहीं एमकाम आनर्स व बीएचएमसीटी में 18 अगस्त से आनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। जबकि बाकी सभी कोर्सों एमए हिदी, एमए अंग्रेजी, एमए इतिहास, एमए राजनीति विज्ञान, मास्टर आफ सोशल वर्क, एमएससी योगा, एमएससी अर्थशास्त्र, एमकाम, एमबीए, एमएससी गणित, एमएससी गणित विद कंप्यूटर साइंस, एमएससी रसायन विज्ञान, एमएससी भौतिक विज्ञान, एमएससी मनोविज्ञान, एमएससी भूगोल, एमएससी पर्यावरण विज्ञान, एमएससी बायोटेक्नोलाजी, एमएससी प्राणी विज्ञान, एमएससी वनस्पति विज्ञान, एमएसीए, एलएलबी तीन वर्षीय में 20 अगस्त से आवेदन शुरू होंगे। दाखिले से संबंधित शेड्यूल और कक्षाओं से संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वहीं दाखिलों से संबंधित किसी भी प्रकार के बदलाव, सूचना व जानकारी विवि की वेबसाइट पर डाली जाएगी। यह रहेगा दाखिलों का शेड्यूल – 16 अगस्त से 21 सितंबर तक बीटेक में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
– 18 से एक सितंबर तक एमकाम आनर्स पांच वर्षीय व बीएचएमसीटी में दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकता है।
– 20 अगस्त से 10 सितंबर के बीच बाकी अन्य सभी कोर्सों के लिए आवेदन शुरू होंगे।
————-
विश्वविद्याल के शिक्षण विभागों में संचालित कोर्सों में दाखिलों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी दाखिले से संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ले सकते हैं। इसके अलावा दाखिले से संबंधित जानकारी विवि के शिक्षण विभागों से भी ली जा सकती हैं।
– प्रो. प्रमोद कुमार, कुलसचिव आइजीयू मीरपुर
















