तेरे को पुलिस से हटवा दूगा.. दिल्ली पुलिस के जवान को​ मिली धमकी.. जानिए क्या है पूरा मामला

CRIME 1 1

हरियाणा: रेवाड़ी जिले के कस्बा बावल की अदालत में गवाही देने आने दो पक्षो में कहासुनी हो गई। आलम यहां तक कि एक पक्ष ने दिल्ली पुलिस के जवान को न केवल नौकरी से हटवाने वही जान से मारने की धमकी मिली है। बावल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Auto Expo 2023: पहले दिन 59 से अधिक प्रोडक्ट का अनावरण, इलेक्ट्रिक व्हीकल का रहा दबदबा

पुलिस के अनुसार बावल की SDJM कोर्ट में सुरेश बनाम लखमी केस में गुरुवार को सुरेश की गवाही थी। सुरेश अपने वकील भगत सिंह के साथ कोर्ट में पहुंचा था। सुरेश दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। आरोप है कि कोर्ट में जाते वक्त आरोपी लखमी ने रोक लिया।
Haryana News: इन 10 जिलों में खुलेंगे Innovative Skill Schools, खुलेंगे रोजगार के नए द्वार
लखमी ने सुरेश को धमकी देते हुए कहा कि तुझे दिल्ली पुलिस से हटवा दूंगा। इतना ही नहीं गवाही देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। सुरेश के वकील भगत सिंह ने जब लखमी को टोकते हुए चुप रहने को कहा तो उसे भी धमकी ​मिली।

पुलिस ने आरोपी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।