मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

HTET Exam: सीसीटीवी की निगरानी में होगी एचटेट परीक्षा: रेवाडी में बनाएं 19 परीक्षा केंद्र

On: December 15, 2021 12:30 PM
Follow Us:

परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी अधिकारी गंभीरता से करें कार्य: सीईओ
सीईओ जिला परिषद जयदीप ने जिला में एचटेट परीक्षा के इंतजामों के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक
रेवाड़ी, 15 दिसंबर । सीईओ जिला परिषद जयदीप कुमार ने बुधवार को जिला सचिवालय में एचटेट परीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। सीईओ जिला परिषद जयदीप कुमार ने कहा कि जिला में आगामी 18 व 19 दिसंबर को होने वाली एचटेट परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत कोविड नियमों का पालन करते हुए जिला में एचटेट के लेवल एक, दो व तीन की परीक्षा के लिए सभी 19 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी व जैमर अच्छी तरह इंस्टाल करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारी पवित्रता को बनाए रखने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अपने अनुभव का भी इस्तेमाल करें। केंद्र के भीतर परीक्षा से जुड़े स्टाफ को मोबाइल के इस्तेमाल की मनाही रहेगी। हरियाणा सरकार नकल रहित परीक्षा को लेकर बेहद गंभीर है ऐसे में सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। परीक्षा केंद्र तक परीक्षा सामग्री पहुंचने व वापसी के साथ-साथ केंद्र के भीतर भी वितरण के कार्य की वीडियो ग्राफी होनी चाहिए।

परीक्षा को लेकर यह होंगे नियम
जयदीप ने कहा कि सभी केंद्र अधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए केंद्र पर व्हील चेयर का होना अनिवार्य है वहीं दिव्यांगजनों के लिए भूतल पर ही परीक्षा देने की सुविधा दी जाए। परीक्षा में राइटर की अनुमति केंद्र पर नहीं बल्कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से मिलेगी। इसके लिए परीक्षा से तीन दिन पहले सीएमओ से जारी सॢटफिकेट व शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रति लेकर बोर्ड में जाना होगा। उन्होंने महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा की गाइडलाइन्स की जानकारी देते हुए बताया कि सभी केंद्रों पर मास्क उपलब्ध होने चाहिए। वहीं परीक्षा समाप्त होने के नियत समय से पहले किसी परीक्षार्थी को केंद्र छोडऩे की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र पर ऐसा स्टाफ नहीं होना चाहिए जिसके ब्लड रिलेशन में कोई परीक्षार्थी अपीयर होना हो।

आवश्यक इंतजामों की उपलब्धता एक दिन पहले की जाए सुनिश्चित
सीईओ जिला परिषद ने परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी एक दिन पहले अपने केंद्र पर सीसीटीवी व जैमर इंस्टाल कराना सुनिश्चित करें वहीं वीडियोग्राफी की टीमों को भी समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें। केंद्र के सभी कमरों में रोशनी का प्रबंध भी एक दिन पहले सुनिश्चित किया जाए। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा सामग्री के पैकेट खोलने व बंद करने के कार्य की पूरी वीडियोग्राफी करवाई जाए।

परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पहले तक मिलेगा प्रवेश
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 18 व 19 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए 19 केंद्र बनाए गए है। पहले दिन लेवल 3-पीजीटी की सांयकालीन सत्र में तीन बजे से सांय 5.30 बजे तक परीक्षा होगी। वहीं दूसरे दिन लेवल एक- पीआरटी व लेवल दो-टीजीटी की प्रात: 10 बजे से 12.30 बजे तक तथा दूसरे सत्र में 3 से सांय 5.30 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा आरंभ होने के एक घंटा पहले तक ही केंद्र में प्रवेश करना होगा प्रात:कालीन सत्र में 9 बजे के उपरांत व सांय कालीन सत्र में दो बजे के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

परीक्षाॢथयों को करना होगा नियमों का पालन
जिला शिक्षा अधिकारी ने बैठक में परीक्षा से जुड़े नियमों की विस्तार से जानकारी दी। किसी परीक्षार्थी को मोबाइल, स्मार्ट वाच या अन्य डिजिटल उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
इस अïवसर पर एएसपी पूनम दलाल दहिया, सीटीएम रोहित कुमार, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से अधीक्षक सोमदत्त सहित सभी परीक्षा केंद्रों के अधीक्षक व फ्लाइंग स्कवाड के सदस्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now