Air Purifier: इन दिनों एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। हालात यह हैं कि लोगों के लिए खुले में तो छोड़िए, घरों के भीतर भी स्वच्छ हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। दिल्ली व एनसीआर को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 500 के पार हो चुका है। यही कारण अब ग्रेप चार लागू कर दिया गया है। पिछले कई दिनो से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) जो बहुत खराब श्रेणी में पहुंच चुका है ।
एयर प्यूरीफायर की बढी मांग: तेजी से बढ रहे प्रदूषण के चलते आजकल एनसीआर में एयर प्यूरीफायर की मांग तेजी से बढती जा रही है। यही कारण है लोग प्रदूषण से बचाव के लिए लोग तेजी से एयर प्यूरीफायर की ओर रुख कर रहे हैं। बाजार में उपलब्ध मल्टी-स्टेज फिल्ट्रेशन तकनीक वाले प्यूरीफायर अधिक खरीदे जा रहे हैं। इनमें इस्तेमाल हुआ HEPA फिल्टर हवा में मौजूद 99.97 प्रतिशत तक के सूक्ष्म कण और प्रदूषक रोकने में सक्षम है।Air Purifier
बढ़ते प्रदूषण के बीच बाजार में एयर प्यूरीफायर की बिक्री में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिल रहा है। दुकानदारों के अनुसार, पहले जहां रोजाना केवल चार–पांच प्यूरीफायर बिकते थे, वहीं अब उनकी दैनिक बिक्री बढ़कर लगभग 25 यूनिट तक पहुंच गई है। लोग अपने घरों, कार्यालयों और दुकानों में तेजी से प्यूरीफायर इंस्टॉल कर रहे हैं, ताकि जहरीली हवा से कुछ राहत मिल सके।
ये है टॉप Air Purifier
- हाई-एफिशिएंसी पार्टिकुलेट एयर फिल्टर
- एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर
- डायसन प्यूरीफायर कूल Gen 1
- यूवी (अल्ट्रावायलेट) लाइट टेक्नोलॉजी
- डायसन प्यूरीफायर कूल Formaldehyde
जानिए क्या है इनका फायदा: क्योकि एक्टिवेटेड कार्बन प्री-फिल्टर बदबू और हानिकारक गैसों को कम करता है, जिससे छोटे और बड़े दोनों आकार के कमरों में हवा की गुणवत्ता बेहतर बनती है। बतार दे कि विशेष रूप से 360-डिग्री सराउंड एयर इनटेक टेक्नोलॉजी वाले प्यूरीफायर सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं। ये तीन-स्टेज फिल्टर सिस्टम से लैस होते हैं और 0.1 माइक्रोन तक के कणों को भी प्रभावी रूप से हटाने में सक्षम हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक छोटे और मीडियम साइज कमरों में ये बेहतर प्रदर्शन करते हैं।Air Purifier

















