रेवाड़ी: राजकीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हुसैनपुर के दिशा-निर्देशानुसार राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में हिंदी दिवस/पखवाड़ा के अंतर्गत खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर लगभग 150 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन नोडल अधिकारी मनोज कुमार वशिष्ठ के संयोजन में हुआ।Hindi Diwas Fortnight in Rewari
खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिताओं में रेवाड़ी खण्ड के कई विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए। निबंध, भाषण, कविता पाठ, चित्र देखकर कहानी लेखन, नारा लेखन, व्याकरण प्रश्नोत्तरी और अन्य गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता और भाषा कौशल का परिचय दिया।
निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं की घोषणा की।Hindi Diwas Fortnight in Rewari
समापन अवसर पर बीईओ राजेश वर्मा और विद्यालय की प्राचार्या सरोज देवी ने विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति सम्मान और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं।
कार्यक्रम में प्रवक्ता सरिता यादव, सरोज यादव, इंदुबाला और राजपाल यादव ने भी विशेष सहयोग दिया। आयोजकों ने उम्मीद जताई कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और मातृभाषा के प्रति लगाव दोनों ही बढ़ेंगे।Hindi Diwas Fortnight in Rewari

















