हरियाणा: भिवाड़ी में मर्डर करने के बाद करीब 12 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश तिमानी निवासी नौसेरा थाना नूंह पुलिस ने दबोच लिया है। वह कई सालो से पुलिस को चकमा देकर फरार था। हरियाणा पुलिस ने इनामी बदमाश को राजस्थान पुलिस को सौंपा दिया है।Haryana: 12 लाख आबादी की जिम्मा 500 पर: कैसे हो बिजली की शिकायतों का समय पर निपटारा ?
नूंह पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि अपराध जांच शाखा नूंह प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गांव नौसेरा नाला से मंगलवार वर्ष 2011 में हत्या करने के जुर्म में फरार था। थाना फेज-3 भिवाड़ी राजस्थान के मुकदमा में वांछित, 12 वर्षों से फरार तिमानी को काबू करने में सफलता हासिल की हैं।Rewari Alert: बिना एंट्री सेक्टर चार धारूहेड़ा में नही मिलेगा प्रवेश
भिवाडी पुलिस को सौंपा
बदमाश को काबू करने के हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस को सूचित करके उनके हवाले किया गया। जिसके खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्यवाही फेज-3 थाना भिवाड़ी राजस्थान पुलिस द्वारा अमल में लाई जाएगी। कई सालो से पुलिस के गले की फास बना हुआ था। बदमाश को पकडने के बाद राजस्थान पुलिस को राहत की सांस ली है।

















