Haryana Crime: विदेशी नागरिक से चैकिंग के बहाने गुरूग्राम में लूट, छीन ले गए बैग

LOOT

हरियाणा: प्रदेश में बदमाशो का पुलिस का बिल्कुल भय नहीं है। गुरूग्राम में शतिर बदमाशो ने तलाशी के लिए उज्बेकिस्तान के विदेशी नागरिक को लूट लिया। बदमाशो ने विदेश नागरिक से बैग छिन लिया। बैंग में 8 हजार डॉलर और 49 हजार रुपए थे।Gurugram News: CBI ने बिल्डर को घेरा, छत से लगाई छंलाग, जानिए फिर क्या हुआ?

पुलिस को दी शिकायत में उज्बेकिस्तान के रहने वाले युनुस जॉन ने बताया कि उसकी भतीजी को दौरे पड़ने की बीमारी है। भतीजी के इलाज के लिए वह गुरुग्राम के एक नामी अस्पताल में आया था।

शॉपिंग के लिए आया था मॉल  : वह फिहाल वह भतीजी के साथ सेक्टर-49 के एक होटल में ठहरा हुआ था। देर रात वह शहर के फिफ्टी वन मॉल में शॉपिंग करने गया था।

Haryana Crime: गुरूग्राम के बाद अब रेवाडी में भी गैंगवार, चार युवको पर Firing
कार मे सवार होकर आए चार युवको ने पासपोर्ट दिखाने की बात कही। इसी बीच एक बदमाश ने उसका बैग छीन लिया तथा वे कार से फरार हो गए। बैंग में 8 हजार डॉलर और 49 हजार रुपए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।