Rewari News: निगग ने सौंपे चैक, डिजीटल बिलिंग के किया जागरूक

CHEQUE

धारूहेड़ा: निगम के कार्यकारी अभियंता धर्मेंद्र रोहिल ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सरचार्ज माफी योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत बिलो के बकाया बिल पर 31 दिसंबर तक भरने पर पूर्ण छूट दी जाएगी ।

Rewari News: कोसली बार एसोसिएशन के प्रधान बने अरूण कुमार
दक्षिण हरियाणा विद्युत निगम की ओर से डिवीजन के गांव निखरी, जडथल, हांसाका व पिथनवास में खुले दरबार का आयोजन किया गया। इस मौके पर निगम अधिकारियों की ओर से बिलिंग, बिजली आपूर्ति से संबंधित समस्याओं को सुनकर मौके पर समाधान किया।bijli 11zon

इतना ही नहीं निगम की ओर से 5 उपभोक्ताओं को डिजिटल के माध्यम से बिल का भुगतान करने पर ₹21 सौ रूपए की राशि का चेक देकर प्रोत्साहित किया गया।
निगम के कार्यकारी अभियंता धर्मेंद्र रोहिल ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सरचार्ज माफी योजना शुरू की गई है।

Chandigarh News: बार एसोसिएशन के प्रधान बने जीबीएस ढिल्लों
इस योजना के तहत बिलो के बकाया बिल पर 31 दिसंबर तक भरने पर पूर्ण छूट दी जाएगी । उन्होंने बताया कि अभी तक डिवीजन में करीब 5 करोड से अधिक बिल का बकाया है। जिन गांव की ओर से बिजली आपूर्ति का समय पर भुगतान किया जाता है उनको 24 घंटे बिजली देने का प्रयास किया जाता है।

खुशखबरी: रेवाडी-दिल्ली के बीच दौडेगी 4 डेमू स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट व समय

5 उपभोक्ताओ को सौंपे चैक: उन्होंने बताया कि डिजिटल माध्यम से बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओ को प्रोत्साहन के लिए निगम की ओर से माजरी के रहने वाली गीता देवी, जडथल की रहने वाले अशोक कुमार निखरी निवासी सुमित्रा देवी, पिथनवास निवासी अमित व हांसाका निवासी कुलदीप को 21 सौ रूपए का चैक प्रदान किया गया । इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर समाधान भी किया।

किया जागरूक उन्होंने कहा कि योजनाओं के लाभ के लिए उठाने के लिए बिल अकाउंट को फैमिली आईडी और आधार कार्ड से जोड़ने के लिए भी जागरूक किया। इस मौके पर एसडीओ आशीष मित्तल, जेई ओम प्रकाश, तेजपाल शेखावत, जेई फूल सिंह, उमेश खटाना, रिंकू, भूदेव शर्मा आदि मौजूद रहें।