भूस्खलन की चपेट में आया रिजॉर्ट, हरियाणा के एक ही परिवार के पांच लोगो की मौत

03

हिमाचल: हिमाचल में बारिश का कहर जान लेवा बना हुआ है। पिछले करीब 24 घंटों में 50 से अधिक लोग इसकी चपेट मे आकर अपनी जान गंवा बैठे है, वही हरियाणा के एक ही परिवार के पांच लोंंगो की मौत से कोहराम मच गया है।ड्रोन छिड़काव जागरूकता अभियान लॉन्च, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह ने दिखाई हरी झंडी

बता दे कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र के सेक्टर-चार के मकान 1756 के रहने वाले ऋषिकेश मे आए हुए थे। वे उत्तराखंड के जिला पौड़ी ऋषिकेश के यमकेश्वर के नजदीक पास गांव मोहन चट्टी एएक रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे।

08

भूस्खलन की चपेट में आया रिजॉर्ट
लगातार हो रही बारिश के चलते रिजार्ट भूस्खलन की चपेट में आ गया। रिजॉर्ट में ठहरा बैंक प्रबंधक कमल वर्मा अपने परिवार के साथ बह गया। जिससे पूरे परिवार की मौत हो गई।मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल बंद, भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने दी चेतावनी

 

इस हादसे में कमल वर्मा (40), उनकी पत्नी निशा (36), भतीजा निशांत (18), बेटा निर्मित (10) और साला मोंटी (22) निवासी इसराना पानीपत की मौत हो गई। इस हादसे में कमल वर्मा की बेटी कृतिका (7) ही जीवित बची है।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan