Rewari News: PEB Election चुनाव 6 अक्तूबर को, केवल ये लोग ही करेंगे मतदान

KLP COLLEGE

हर तीन साल बाद करवाए जाते है PEB Election 
Rewari News:  पब्लिक एजुकेशन बोर्ड (PEB Election) के अधीन शहर की चार शिक्षण संस्थानों के चुनाव की घोषणा जारी कर दी गई। 6 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कराए जाएंगे तथा चुनाव के बाद उसी दिन ही मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे।

 

बोर्ड के प्रधान अशोक सोमाणी ने बताया कि  KLP College , Satish College of education , RDS public Girl College  की कार्यकारिणी के लिए प्रधान, उपप्रधान, महासचिव व कोषाध्यक्ष के साथ साथ कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव कराए जाएंगे।

 

सतीश पब्लिक स्कूल की कार्यकारिणी के लिए चेयरमैन व प्रबंधक और कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव कराए जाएंगे।

ELECTION

बोर्ड के महासचिव कपिल गोयल ने बताया कि बोर्ड के अधीन किशन लाल पब्लिक कॉलेज, सतीश पब्लिक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आरडीएस पब्लिक गर्ल्स कॉलेज व सतीश पब्लिक स्कूल आते हैं। इन संस्थानों की कार्यकारिणी के चुनाव हर तीन साल बाद कराए जाते हैं।

ये रहेगा शेडयूल: उन्होंने बताया कि चुनाव KLP College में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कराए जाएंगे तथा चुनाव के बाद उसी दिन ही मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे।

केवल ये मेंबर की करेंगे मतदान: बार्ड टीम ने बताया कि चारों शिक्षण संस्थानों के चुनाव में बोर्ड के 70 कॉलेजियम के सदस्य ही मतदान करेंगे।

ये रहे मोजूद: इस बैठक में बोर्ड के कोषाध्यक्ष अजय गोटेवाले, आनंद स्वरूप डाटा, बृजलाल गोयल, एन के गुप्ता, रजनीकांत सैनी, अनिल रस्तोगी, रिपुदमन गुप्ता, दिनेश गोयल, संदीप खण्डेलवाल, पीडी अग्रवाल, राजेन्द्र सिंघल व विनोद शर्मा मौजूद थे।
विज्ञापन

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan