
Haryana : दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान ने बड़ौदा हाउस में आशुतोष श्रीवास्तव (सी पी टी एम) को ज्ञापन सौंप कर दैनिक रेल यात्रियों कि समस्याओं से अवगत करवाया। योगिन्द्र चौहान ने आशुतोष श्रीवास्तव को बताया कि दिल्ली रेवाड़ी सेक्शन पर पैसेंजर गाड़ी संख्या 04283 पिछले एक वर्ष से अपने समय 16:10 से लगभग 1 से 2 घंटे लेट चल रही है। जिससे कि दैनिक रेल यात्रियों को प्रतिदिन अपने गंतव्य पर लेट पहुंचना पड रहा है।
जबकि कालिंदी गाड़ी संख्या 04434 रेवाड़ी से 12 बजे चलतीं है और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शाम 15:25 पर पहुंचती है। उसके बाद यह ट्रेन रात 23:50 पर गाड़ी संख्या 04304 बनकर बरेली के लिए चलती है। यह ट्रेन लगभग 8 घंटे तक पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहती है।
अतः कालिंदी पैसेंजर ट्रेन संख्या 04434 के रैक को गाडी संख्या 04283 बनाकर शाम 16:10 पर चलाया जा सकता है और गाड़ी संख्या 14029 श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन के रैक को रात 23:50 पर गांडी संख्या 04304 दिल्ली बरेली स्पेशल बनाकर चलाया जा सकता है क्योंकि गाड़ी संख्या 14029 श्रीगंगानगर एक्सप्रेस पुरानी दिल्ली शाम 15:35 पर पहुंचती है।
योगिन्द्र चौहान ने दैनिक रेल यात्रियों कि समस्याओं को देखते हुए इन रैक कि अदला बदली करने कि मांग कि। योगिन्द्र चौहान ने रूणिचा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 14087/88 के पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव कि मांग भी की।
आशुतोष श्रीवास्तव ने तत्काल अपने अधीनस्थ अधिकारी को दोनों विषयों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि वे रूणिचा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव से संबंधित विषय को रेलवे बोर्ड में भेजेंगे।*