मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Kanpur IT Raid: जानिए इत्र कारोबारी पीयूष जैन कैसे बना अरबपति

On: December 28, 2021 8:12 AM
Follow Us:

कानपुर: कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain News) के काले कारनामों की कहानी यूपी से निकलकर अब देश-विदेश तक पहुंच चुकी है। इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के कानपुर व कन्नौज स्थित घरों से छापेमारी में करीब 194.45 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। इसके अलावा, 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन की लकड़ी भी मिली है। अब सवाल उठता है कि आखिर इत्र कारोबारी पीयूष जैन के हाथ इतना बड़ा खजाना कैसे लग गया, आखिर वह कालेधन का कुबेर कैसे बन गया। सबसे अहम बात तो यह है कि बगैर जीएसटी का भुगतान किए इसकी कंपनी की ओर से पान मसाला और तंबाकू ढोए जा रहे थे। इनका बडा कारोबार होने के बावजूद किसी का आज तक इसके कारनामों की भनक तक नहीं लगी।

कैसे पीयूष जैन तक पहुंची टीम
अहमदाबाद की डीजीजीआई यानी डायरेक्टरेट ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने चेकिंग के दौरान एक-एक कर चार ट्रकों को पकड़ा. गणपति रोड कैरियर्स द्वारा संचालित इन चार ट्रकों को पकड़ने के बाद एजेंसी ने पाया कि बगैर जीएसटी का भुगतान किए इनमें पान मसाला और तंबाकू ढोए जा रहे थे. जब अधिकारियों ने जांच के दौरान कारखाने में उपलब्ध वास्तविक स्टॉक को रिकॉर्ड बुक में दर्ज स्टॉक के साथ मिलान किया और कच्चे माल व तैयार उत्पादों की कमी पाई. इससे पता चला कि मैन्युफैक्चरर, ट्रांसपोर्टर की मदद से माल को गुप्त रूप से छिपाने में शामिल था, जो उस माल के ट्रांसपोर्टेशन के प्रबंधन के लिए नकली इनवॉयस जारी करता था. अधिकारियों को ऐसे 200 नकली इनवॉयस मिले।

गोदाम में सेंध, लाखों रूपए का कॉपर व गाडी चोरी

एजेंसी ने कहा कि शिखर ब्रांड के पान मसाला/तंबाकू उत्पादों के निर्माताओं ने माना कि उन पर टैक्स बकाया है और उन्होंने 3.09 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में जमा करवा दिया. इसके बाद जांच जब आगे बढ़ी तो इसका सीधा कनेक्शन कानपुर से जुड़ता दिखा। इसके बाद डीजीजीआई की नजर कानपुर पर पड़ी। उसने गुजरात से कानपुर आकर ट्रांसपोर्ट नगर में पान मसाला फैक्ट्री और गणपति ट्रांसपोर्ट पर रेड मारी। इसी दौरान अधिकारियों के सामने शिखर गुटखे के एक और पार्टनर का नाम सामने आया। ओडोकैम इंडस्ट्रीज और पीयूष जैन ओडोकैम इंडस्ट्रीज का मालिक है। इसी तरह से कार्रवाई करती गई डीजीजीआई की टीम पीयूष जैन तक पहुंच गई.

टीकाकरण प्रमाण पत्र नहीं तो रोडवेज बस में नो एट्री

कहां-कहां हुई छापेमारी:
डीजीजीआई की टीम ने सबसे पहले कानपुर के आनंदपुरी स्थित पीयूष जैन के घर पर छापेमारी की, यहां से करीब 177 करोड़ रुपये मिले। इसके बाद टीम ने पीयूष जैन के कन्नौज स्थित घर पर भी छापेमारी की। वहां से भी टीम को करीब 18 करोड़ रुपये मिले हैं। इस तरह से टीम को अब तक की रेड में करीब 194 करोड़ रुपये मिले हैं। माना जा रहा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी रेड है। बता दें कि पीयूष जैन के घर पर नोटों के बंडल गिनने के लिए करीब 19 मशीनों का सहारा लिया गया था। पीयूष जैन ने खुद स्वीकार किया है कि टैक्स चोरी कर-करके उसने इतने सारे पैसे बना लिए।

हिंद फौज के सेनानियों का शिलालेख पट्ट एवं म्यूजियम बनाने की मांग

पीयूष जैन का कबूलनामा:
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीयूष जैन का बयान दर्ज किया गया है, जिसमें उसने कबूल किया है कि आवासीय परिसर से बरामद नकद जीएसटी के भुगतान के बिना माल की बिक्री से संबंधित है. पिछले पांच दिनों में की गई तलाशी के दौरान एकत्र किए गए सबूतों की कर चोरी का खुलासा करने के लिए गहन जांच की जा रही है. बता दें कि पीयूष जैन को सीजीएसटी एक्ट की धारा 67 के तहत गिरफ्तार किया गया है और उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Cheating : एटीएम चोरी कर 80 हजार की ठगी, दोस्तो पर शक

कौन है पीयूष जैन:
दरअसल, पीयूष जैन कन्नौज और कानपुर का एक बड़ा इत्र व्यापारी है. पीयूष का जन्म कन्नौज में हुआ है और वहां पर भी इसका एक घर है. जैन 40 से ज्‍यादा कंपनियों का मालिक है और चौंकाने वाली बात ये है कि इसकी दो कंपनियां मिडिल ईस्ट में भी मौजूद हैं. कन्नौज में जैन की इत्र फैक्ट्री के साथ ही कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप भी मौजूद हैं. पीयूष ने अपनी कंपनियों का हेडऑफिस मुंबई में बना रखा है और यहीं से इसकी कंपनी का इत्र विदेशों में एक्सपोर्ट होता है. जानकारी के अनुसार मुंबई में भी पीयूष का एक आलीशान आशियाना है.

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now