दीक्षा गोयल CA परीक्षा में बनी Topper, जानिए सफलता के टिप्स

CA TOPPER

हरियाणा: कक्षा 12वीं में ओपीएस विद्यामंदिर से टॉपर करने वाली दीक्षा गोयल ने बताया कि गुरुजनों के प्रोत्साहन और पिताजी के मार्गदर्शन से बडी उपलब्धता हासिल की है।

हरियाणा के करनाल जिले की बेटी दीक्षा गोयल ने CA इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में ऑल इंडिया स्तर पर पहला रैंक हासिल कर जिले के साथ हरियाणा (Haryana) का नाम रोशन किया है। दीक्षा ने 800 में से 693 अंक हासिल कर इस उपलब्धि को हासिल किया है.

Weather Report: बूंदाबांदी ने फिर बढ़ाई ठंड, कोहरे के चलते ट्रेने व विमान प्रभावित

दीक्षा गोयल ने बताया कि देशभर में पहला रैंक (Topper in CA) हासिल करना आसान काम नहीं था। इसके लिए उन्होंने दिन रात कड़ी मेहनत की है. उन्होंने दिन में 10 से 12 घंटे पढ़ाई कर इस कामयाबी को हासिल किया है।

कड़ी मेहनत रंग लाई: करनाल के व्यवसायी की बेटी दीक्षा ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि के पीछे परिवार का पूरा सहयोग रहा हैं। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन्होंने अपनी तैयारियों को जारी रखा और आखिरकार उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई।

 

दसवीं कक्षा की पढ़ाई के दौरान ही उसकी रूचि फाइनेंस में हो गई थी। जिसके बाद, उन्होंने CA बनने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया था।

Sharad Yadav Passed Away: जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव गुरूग्राम मे निधन
दीक्षा ने बताया कि वो अपने परिवार से पहली CA बनेगी। दीक्षा की मां ने बताया कि बेटी की कामयाबी पर गर्व महसूस हो रहा है। दीक्षा ने पिछले साल सीए फाउंडेशन के परीक्षा परिणाम में भी 400 में से 355 अंक हासिल कर सफलता के कदम छूएं थे।

दीक्षा गोयल ने बताया कि CA फाइनल की परीक्षा देने से पहले तीन साल की ट्रेनिंग लेना अनिवार्य होता है और इसके लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी हैं इसके अलावा, गुरुग्राम या दिल्ली के किसी संस्थान में ट्रेनिंग करना चाहती है।

 

उन्होंने बताया कि बिग फोर में ट्रेनिंग करना उनकी प्राथमिकता रहेगी और इसके लिए उन्हें भत्ता भी मिलेगा।

कड़े परिश्रम से मिली सफलता: दीक्षा ने बताया कि कठिन परिश्रम और सच्ची लगन से किसी काम को पूरा करने की ठान ली जाए तो बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है। बेटियों को भी बेटों के बराबर समझ कर उनका सहयोग किया जाए तो बेटियां आसमान को छू सकती है।