इयरफोन लगाना पडा मंहगा, ट्रेन की चपेट में आने से गई युवती की मौत

हरियाणा: बार लोगों को रेलवे ट्रैक पार करते समय सावधानी बरतने की बता कही जा रही है। लेकिन ​शिक्षित होने के बावजूद लापरवाही करना आम बना हुआ है। शनिवार को पानीपत से एक दुख भरी न्यूज आई है। एक महिला की लापरवाही के चलते दर्दनाक मौत हो गई है। रेलवे पुलिस के अनुसार पानीपत जिले में 21 वर्षीय युवती की ट्रेन(TRAIN) की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा असंध फ्लाईओवर(FLYOVER) के पास हुआ।

KBC के नाम पर ठगी: 25 लाख मिलने के लालच में गवांए 2.60 लाख 

बताया जा रहा है कि युवती कानों में इयर फोन(EARPHONE) लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। मृतका युवती अटल सेवा केंद्र पर प्राइवेट नौकरी करती थी। घर से सुबह करीब 9 बजे नौकरी के लिए निकली थी। वहीं युवती की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।युवती से मौत से अटल सेवा केंद्र भी सन्नाटा छाया हुआ है।
दुस्साहस: रेवाडी में दंराती से पुलिस कर्मी के पेट पर किए वार.. हालत गंभीर

जीआरपी पुलिस (GRP Police) शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल लेकर पहुंची। परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है।