Haryana: सांसद सुनीता दुग्गल के काफिले को सिरसा में दिखाए काले झंडे

SIRSA

हरियाणा: पहले कृषि बिलो को लेकर किसान आंदोलन ओर अब सरपंचो का आंदोलन मनोहर सरकार के गले का फास बना हुआ है। किसी भी शहर मे शांति नहीं है, हर जगह जमकर सरकार का विरोध किया जा रहा है।खेत में गिरे ओले, रेवाडी में किसान का हुआ हार्ट फेल

सरपंचो ने दिखाए काले झंडे: बता दे कि हरियाणा के सिरसा में सांसद सुनीता दुग्गल को सरपंचों ने काले झंडे दिखाए। सुनीता दुग्गल दोपहर को माधोसिंघाना गांव में एक कार्यक्रम में पहुंची थी।

परंतु सरपंचों ने उस कार्यक्रम में आकर उसके काफिले के खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की, बावजूद इसके उनका प्रदर्शन जारी रहा।
रेवाडी में मकान पर गिरी आसमानी बिजली, घर पर था पूरा परिवार, जानिए फिर क्या हुआ
सरपंचो के घर पहरा: हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की वाइस प्रेसीडेंट संतोष बैनीवाल ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके खुद को नजरबंद करने की सूचना दी और कहा कि पुलिस उन्हें बाहर नहीं जाने दे रही। सरकार अपनी तानाशाही दिखा रही है। जनता सरकार को सबक सिखाएगी। सरपंच किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटने वाले है।