पोस्टरो मे पूछे पांच सवाल, भाजपा के विकास कार्यो पर कसा तंज
हरियाणा: हरियाणा में 18 जून को गृहमंत्री अमित शाह की रैली होनी है. रैली प्रचार के लिए भाजपा की ओर से लगाए गए पोस्टरो पर रातो रात आप पार्टी ने अपने पोस्टर लगा दिए. पूरे शहर आप के पोस्टर से अट गया है. ऐेसे लगता है कि मानो आप भाजपा पर हावी होती जा रही है.

रातोरात चला पोस्टर अभियान
हरियाणा के सिरसा में भाजपा की रैली को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा वर्करों के बैनरों पर भी अपने पोस्टर चिपका दिए। शुक्रवार रात को आम आदमी पार्टी ने सिरसा शहर के डाकघर एरिया सहित उन इमारतों पर पोस्टर चिपका दिए। आप वर्करों ने रात भर अभियान जारी रखा.Haryana: ना लूटपाट, न ही कोई विरोध, हाईवे पर शराब ठेके पर बदमाशो ने बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, जानिए फिर क्या हुआ
पोस्टरो मे रखी पांच मांग
बता कि अमित शाह की रैली को शाति पूर्वक करवाने के लिए सिरसा पुलिस प्रशासन ने 150 से अधिक प्रदर्शनकारी, राजनेता, किसान नेताओं को हिरासत में लेने के लिए उन्हें नोटिस भेजे हैं. ताकि रैली के दौरान शांति व्यवस्था भंग न हो.Rewari: अंबेडकर चौक से गढी बोलनी हाईवे तक चोडा होगा रोड, 100 करोड होगें खर्च
इसके विरोध में आप नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पांच सवाल पूछे हैं. आप ने चेतावनी दी है पहले इन सवालो का जबाब दे उसके बाद ही रैली में आए.
जानिए क्या है पांच सवाल
- तहसील कार्यालयों में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार है। जनता को तहसीलों में काम करवाने के लिए रिश्वत देने के लिए मजबूर किया जाता है. सरकार खूब पैसे कमा रही है.
- जिला सिरसा में नशे से प्रतिदिन युवाओं की मौतें हो रही है. जिला स्तर पर हो रहे नशे के बड़े स्तर पर कारोबार को लेकर जवाब मांगा है.
Thagi: रेवाडी में एक ही जमीन बेची दो जगह, एक करोड की ठगी
- परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को गांवों में कैंप/शिविर लगाकर कब तक सही किया जाएगा?
- जिला सिरसा की नगर परिषद व नगर पालिकाओं में टेंडर राशि का 42 प्रतिशत कमीशन के रूप में भ्रष्ट बीजेपी नेताओं व अधिकारियों द्वारा जबरन वसूला जा रहा है.
- प्रॉपटी आईडी में बड़ा भ्रष्टाचार है. जानबूझकर गल्त बनाई जा रही है.
















