Haryana: 22 एशियन खेल विजेताओं को सम्मान, खिलाडियों लिए सीएम ने किया ये एलान

CM HARYANA 1

हरियाणा: हरियाणा के सीएम मनोहरलाल ने कहा कि एशियन गेम्स में देश ने 107 पदक जीते हैं। इनमें 33 पदक हरियाणा के 44 खिलाड़ी लेकर आए हैं। हरियाणा के खिलाड़ियों पर हमें गर्व है जिनके आभार स्वरूप हम सब यहां इकट्ठा हुए हैं। करनाल में हुए राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एशियन गेम्स में हरियाणा का डंका बजाने वाले 22 खिलाड़ियों को सम्मानित किया।Haryana: 56वीं राज्य स्तरीय स्कूली टूर्नामेंट: नेटबॉल में रेवाडी और ताइक्वांडो में सोनीपत ने मारी बाजी

इनको मिली खेलो इंडिया सेंटर की सौगात

सीएम ने बताया कि पंचकूला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, कैथल, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, झज्जर, फरीदाबाद और पलवल में केंद्रों का उद्घाटन हो चुका है। हिसार, सिरसा, सोनीपत और करनाल में जल्द ही सेंटर खोले जाएंगे। इन सेंटरों को बढ़ाने के लिए 5 लाख रुपए की भी स्वीकृति मिली है।

CM

नकद पुरस्कार देकर थमाया नोकरी लेटर

कर्ण स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां मुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक विजेता को तीन करोड़, रजत पदक विजेता को 1.5 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 75 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और नौकरी का ऑफर लेटर देकर सम्मानित किया

सीएम ने कहा कि एशियन गेम्स में देश ने 107 पदक जीते हैं। इनमें 33 पदक हरियाणा के 44 खिलाड़ी लेकर आए हैं। इनमें से 22 खिलाड़ियों को कार्यक्रम में सम्मानित किया है। देश को कुल 41 फीसदी तक पदक दिलाने में हरियाणा का योगदान है।Haryana: 56वीं राज्य स्तरीय स्कूली टूर्नामेंट: नेटबॉल में रेवाडी और ताइक्वांडो में सोनीपत ने मारी बाजी

यहां पर बनेगी दो शूटिंग रेज
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सरकार की तरफ से पंचकूला में और झज्जर में दो नई शूटिंग रेंज खोली जाएंगी। फरीदाबाद और यमुनानगर में तीरंदाजी रेंज खोलेंगे। इसके अलावा पदक विजेताओं को वीटा घी का एक-एक टीन देने का भी एलान किया गया।