Haryana News: Fargi Marksheet से सेना में 17 साल की नौकरी, पुलिस में लगा तो पकडा गया

FRAUD 11zon

हरियाणा: हरियाणा के करनाल में मार्कशीर्ट को लेकर एक फर्जीवाडा का खुलासा हुआ है। सबसे अहम बात यह है फर्जी मार्कशीट से जवान ने 17 साल सेना में नौकरी कर ली , लेकिन किसी को भनक तक नही लगी।Rewari News: दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का सामान व मोबाइल जलकर राख

 

जानिए कैसे हुआ खुलासा:

खेड़ी सरफली के रहने वाले हरजीत सिंह ने 17 साल फौज में नौकरी की। रिटायर होने के बाद वह करनाल पुलिस में एसपीओ, स्पेशल पुलिस ऑफिसर लग गया।

Haryana News: हथीन में महापंचायत आज: गौरक्षको ने दी राजस्थान पुलिस को चेतावनी….
पुलिस ने हाई स्कूल की फर्जी मार्कशीट का शक होने पर मार्कशीट भिवानी बोर्ड जांच के लिए भेजी गई। बोर्ड ने फर्जी मार्कशीट की पुष्टि कर दी।

सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।एसएचओ ललित गरोहा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दस्तावेजों की जांच करने के बाद हाई स्कूल की फर्जी मार्कशीट पाई गई। अब उसे गिरफतार किया जाएगा।