Haryana News: झज्जर जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आमजन को सरकारी योजनाओं व सेवाओं की जानकारी और लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 नवम्बर बुधवार को गांव साल्हावास में मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। Camp का उद्देश्य आम जन को योजनाओं का लाभ और सुविधाएं समय पर मिलें। कैंप के दौरान एक ही छत के नीचे 30 से अधिक विभागों की सेवाएं उपलब्ध होंगी।Haryana News
Mega Legal Service Camp : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के सचिव एवं सीजेएम विशाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेगा कैम्प में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों की टीमें मौजूद रहेगी, जो जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करेगी तथा लाभार्थियों को योजनाओं के तहत जरूरी दस्तावेज या सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी।Haryana News
सीजेएम विशाल ने बताया कि इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना और सभी विभागों की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करता है, ताकि लोगों को न्याय एवं सरकारी योजनाओं तक आसान पहुंच मिल सके।Mega Legal Service Camp
उन्होंने बताया कि कैम्प में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय (परिवार पहचान पत्र), कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग (आयुष्मान भारत कार्ड), डीआईओ कार्यालय (आधार व सरल पोर्टल संबंधी कार्य), राजस्व विभाग, आईटीआई, पंचायत विभाग, अक्षय ऊर्जा विभाग, पशुपालन व मत्स्यपालन विभाग, बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण कार्यालय,
रेड क्रॉस, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग (राशन कार्ड), बिजली विभाग, वन स्टॉप सेंटर, शिक्षा विभाग, बीएसएनएल, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सिंचाई विभाग, बागवानी विभाग, बैंक, श्रम विभाग, रोजगार कार्यालय, हरियाणा रोडवेज विभाग, तथा एम.डी.डी. ऑफ इंडिया संस्था झज्जर आदि विभाग भाग लेंगे।Haryana News
समस्याओं का मौके पर होगा समाधान
सीजेएम विशाल ने बताया कि इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना और सभी विभागों की सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करता है, ताकि लोगों को न्याय एवं सरकारी योजनाओं तक आसान पहुंच मिल सके।Mega Legal Service Camp

















