Haryana News: रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस में 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2024-25 के लिए आगरा में हुए ट्रायल में पास हुए 8 खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। CBSE स्कूल गेम्स वैलफेयर सोसायटी की ओर से कोलकाता में होने भाग लेेगें।
स्कूल के हैड कोच कर्ण अरेला ने बताया कि आगरा के एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम में हुए ट्रायल में देशभर के विभिन्न स्कूलों से पहुंचे करीब 300 से अधिक खिलाडिय़ों ने भागीदारी की थी।Haryana News
इस ट्रायल में रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड़ स्थित दी जिमनास्टिक स्कूल के आठ होनहार खिलाडिय़ों आन्या जैन, नंदिनी वर्मा, खनक, समीक्षा रावत, हर्षिका कुमारी, वैभव, मेधांशी तथा लावण्या का चयन हुआ है।
इस ट्रायल में स्कूल के खिलाडिय़ों ने एक्रोबेटिक्स और आरर्टिस्टिक जिम्नास्टिक का शानदार प्रदर्शन रहा। Haryana News
उन्होंने बताया कि विशाल जैन व महिला कोच अनीता प्रजापति की अगुवाई में सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि आज रेवाड़ी क्षेत्र में जिमनास्टिक के खेल में कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है। जिमनास्टिक के प्रति खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने तथा इस खेल के प्रति खिलाडिय़ों का रुझान बढ़ाने के लिए भी कार्य किए जा रहे हैं।
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि रेवाड़ी जैसे क्षेत्र के लिए इस तरह की उपलब्धि सराहनीय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ट्रायल की तरह सभी खिलाडी नेशनल प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का और बेहतर प्रदर्शन कर पदक लेकर आएंगे तथा रेवाड़ी तथा अपने अभिभावकों का नाम रोशन करेंगे। Haryana News