Haryana Cyber crime: पैसे भेजने के बाद लिंक भेज 50 हजार की ठगी
Cyber Crime , Rewari News: कस्बे में ठगी के मामले नहीं थम रही है। एक व्यक्ति से शातिर ने अकाउंट में पैसे भेजने का झांसा देकर खाते से 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। खाता से पैसे कटने के बाद पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का पता चला।Bank Holidays: जनवरी महीने में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखिए लिस्ट
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में धारूहेड़ा के शिवनगर निवासी गजानंद ने बताया कि सुबह उनके मोबाइल पर एक युवक की कॉल आई थी। शातिर ने उनके एक परिचित राजाराम का नाम लेते हुए कहा कि उनके पैसे आपके अकाउंट में भेज रहा हूं। बाद में वह आपसे ले जाएगा। पीड़ित ने बताया कि उनको फोन-पे चलाना नहीं आता था इसलिए उन्होंने मोबाइल अपने बेटे को दे दिया।
पर्यटक सावधान! चीन के बाद इस देश मे भी आए दो लाख Covid Case
लिंक भेज की ठगी: शातिर ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेज दिया और बाद में आए हुए ओटीपी नंबर लेकर उनके खाते से 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। खाता से पैसे कटने के बाद पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। तत्पश्चात उसने बैंक स्टेटमेंट निकलवाई और इसकी शिकायत पुलिस को दी। थाना धारूहेडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Rewari Crime: महिला कर्मचारी को Duty पूरी होने के बाद भी क्यों रोका… पहुंची पुलिस
क्या कहते है थाना प्रभारी: बार बार लोगो को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसके बाजूवद अनजान लोगो को ओटीपी शेयर कर देते है। जिस नंबर से कॉल आई थी, उसकी ट्रेसिंग की जा रही है।
बिजेंद्र सिंह थाना प्रभारी धारूहेडा