Haryana crime: सीआईए रेवाड़ी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। टीम ने अंतरराज्यीय चेन स्नेचिंग गिरोह के 5 हजार रुपए के इनामी सरगना विक्रम को गिरफ्तार किया है, जो राजस्थान के जिला कोटपुतली-बहरोड़ के गांव रसनाली का रहने वाला है। आरोपी पर हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न जिलों में चेन स्नेचिंग के कुल 22 मामले दर्ज हैं। इनमें से करीब 12 मामलों में पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।Haryana crime
जानिए कैसे चढे हत्थे: रेवाड़ी के डीएसपी हेमेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में सीआईए रेवाड़ी की टीम ने यह कार्रवाई की। डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि आरोपी ने 22 अक्टूबर की शाम को मॉडल टाउन क्षेत्र से सेक्टर-4 निवासी एक महिला के गले से मंगलसूत्र और सोने-चांदी के दो लोकेट छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छीने गए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं।Haryana crime
वारदातें की कबूल: पूछताछ में आरोपी विक्रम ने रेवाड़ी जिले में तीन चेन स्नेचिंग की वारदातें कबूल की हैं। इसके अलावा वह नारनौल, महेंद्रगढ़, बहरोड़, कोटपुतली, नीमराना और जयपुर के मानसरोवर इलाके में भी कई घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी पर जयपुर (दक्षिण) के पुलिस उपायुक्त कार्यालय द्वारा चेन स्नेचिंग के दो मामलों में 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।Haryana crime
जेल आते फिर गुंडागर्दी शुरू: पुलिस ने बताया कि विक्रम पहले भी कई बार जेल जा चुका है और वर्ष 2024 में जेल से बाहर आने के बाद उसने दोबारा वारदातें शुरू कर दी थीं। पुलिस अब आरोपी से उसके गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से जिले में चेन स्नेचिंग की वारदातों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

















