Dharuhera : औद्योगिक कस्बे से चोरो ने एक ट्रांसपौर्ट के दो ट्रको से लाखों रूप्ए का सामान चोरी कर ले गए। दोनो ट्रक लवारिश खडे हुए मिले है। पुलिस ने आस पास कंपनियों के कैमरे खंगाल रही है।
थाना Dharuhera Police को दी शिकायत में नूंह निवासी अखतर ने बताया कि वह DGFC कम्पनी प्राईवेट लिमिटेड मे फिल्ड आँफिसर के पद पर कार्यरत हूं। राजस्थान के टपूकडा डालावास के चालक अरसद ने उषा इन्टरनेशनल बिलासपुर से कोचिन के मॉल लोड किया था। वही दूसरी गाडी में गाँधीनगर गुजरात से दिल्ली के लिए अमुल पेड डेयरी का माल लोड किया था ।
इस गाडी पर नूंह निवासी चालक अरमान कार्यरत है। दोनो गाडिया कम्पनी के बाहर खडी थी । दोनो चालक अपने घऱ गए हुए थे। जब दोनो चालक वापस गाडी के पास आए तो देखा की गाडियो के गेट भी खुले हुए है गेट मे लगी हुई सिले भी टुटी हुई है। ड्राईवरो ने उसे सूचना दी। दोनो गाडीयो मे से माल भी गायब है । एक ट्रक से उषा इन्टरनेशनल के 25 बांक्स गायब तथा दूसरे अमुल पेड डेयरी के 90 बाक्स गायब है।
जाचं अधिकारी प्रधन सिपाई नितिन कुमार ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुचीं तो दोनो ट्रक कंपनी परिसर की बजाय अन्य जगह लवारिश खडे मिले थे। इतना ही नहीं ट्रक का पिछला हिस्सा चैक किया तो ट्रक के पिछे ताला लगा हुआ था तथा मौका पर किसी प्रकार कि टुटी हुई सील नही पडी मिली। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया लेकिन अभी जांच की जा रही है। आस पास के कैमरे खंगाले जा रहे है ताकि सही जानकारी मिल सके।