अलवर: बार बार लोगो को जागरूक करने के बाजवूद शातिर ठगो के चुंगल से नही बच रहे है। एक बार फिर एक महिला को शातिारो ने 96 हजार का चूना लगा दिया। महिला पैसा रिफंड करवाने के लिए कस्टमर केयर से नंबर लेकर कॉल किया था।सरिस्का Alwar के ऊपर से गुजरा धूमकेतु, 50 हजार साल के बाद अद्भुत खगोलीय घटना
साइबर ठगों की ओर से उप रजिस्ट्रार सहकार समिति अलवर की सहायक प्रशासनिक अधिकारी सोनिया खत्री के खाते से ऑनलाइन 96 हजार 177 रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।
साइबर थानाधिकारी सुगन चंद ने बताया कि सोनिया खत्री ने काेतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने 25 जनवरी से पहले फेसबुक पर एक एप के जरिए ऑनलाइन महिला प्रोडेक्ट व सूट की खरीदारी के लिए ऑर्डर दिया था।
Surajkund Fair: स्वेट और स्पेशल कमांडो के हवाले सुरक्षा, ड्रोन से होगी निगरानी
लेकिन, उक्त प्रोडेक्ट के गलत ऑर्डर हाे गए थे। इस पर उसने गूगल पर जाकर उक्त एप के कस्टमर केयर का मोबाइल नंबर सर्च किया। इसके बाद उसने उक्त मोबाइल नंबर पर फाेन मिलाया और गलत ऑर्डर काे वापस करने व पैसा रिफंड करने के लिए बातचीत की।
तीन बार में निकाली नकदी: शातिरो ने उसके खाते से ऑनलाइन 3 बार में 96 हजार 177 रुपए पार हाे गए। पुलिस ने इस मामले में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

















