रेवाडी: सुनील चौहान। जिले में बदमाशों को पुलिस कोई भय नहीं है। एक युवक ने पहले घर के बाहर बंधे कुत्ते को चोरी करने का प्रयास किया और फिर मालिक के धमकाने के बाद वापस भी लौट गया, लेकिन रात बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके घर पर धावा बोलते हुए ना केवल पत्थर बरसाए, बल्कि हवा में फायर भी किया। आरोपी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे। रात को हुई हवाई फायर से मोहल्ले मे सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रामपुरा आरोपियों के खिलाफ पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि अभी बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं।
क्या था मामला: शहर के आदर्श नगर में रहने वाले कृष्ण यादव ने रामपुरा थाना पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसने रोडवीलर कुत्ता पाला हुआ है। बुधवार को उसका कुत्ता घर के बाहर बंधा हुआ था। इसी दौरान गुलाबी बाग में रहने वाले नवनीत नाम के शख्स ने उसके कुत्ते को चोरी करने का प्रयास किया। इसी बीच कृष्ण वहां पहुंच गया। उसने नवनीत को काफी धमकाया और एक-दो थप्पड़ भी जड़ दिए। बाद में नवनीत वहां से निकल गया। लेकिन फिर देर रात करीब 12 बजे नवनीत अपने साथी बदमाश विक्रम व कुछ अन्य लोगों के साथ बुलेरो गाड़ी में सवार होकर कृष्ण यादव के घर पहुंचा।
दो की हुई पहचान, रात को की फायरिंग: आरोप है कि यहां बदमाशों ने कृष्ण के घर पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। तेज आवाज सुनकर कृष्ण अपने घर की छत पर गया तो बोलेरो गाड़ी में सवार बदमाश पत्थर बरसा रहे थे, जिनमें उसने विक्रम व नवनीत को उसने पहचान लिया। कृष्ण ने भी आरोपियों पर छत से पत्थर बरसा दिए। कृष्ण ने बताया कि आरोपी विक्रम ने उस पर देशी कट्टे से फायर भी किया और फिर बदमाश वहां से फरार हो गए। कृष्ण का कहना है कि हमला करने वाले आरोपी अपराधिक किस्म के हैं। उन पर काफी मुकदमें चल रहे हैं। सूचना के बाद रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर विक्रम, नवनीत व अन्य के खिलाफ आर्म्स एक्ट, फायरिंग करने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।