धारूहेड़ा: दीपावली की रात धारूहेड़ा के सेक्टर छह में उस समय हड़कंप मच गया जब चार खड़ी बसों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने चारों वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और धूं-धूं कर बसें जल उठीं। आग लगने पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल धारूहेडा व सेक्टर छह थाना पुलिस मौके पर पहुंची।Fire News Rewari
बता दे रेवाड़ी के रहने वाल राव यशबीर की ओर राव ट्रांसपोर्ट कार्यालय सेक्टर छह में बनाया हुआ है। वहां पर दीवाली की रात को सीएनजी संचालित 8 बसें खडी की हुई थी।Fire News Rewari
एक घंटे में पाया काबू: दकल प्रभारी देशराज से बताया कि दिवाली की रात डायल 112 से सूचना मिलते ही दमकल की दो गाडियां मौके पर पहुंचीं । दमकल विभाग से राजकुमार, चंद्रभान, विक्की, अंकुश आग बुझाने में जुट गए।
” numeric=”MDn3DoWg”]
लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक चार बसें काफी जलकर चुकी थीं। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई तथा पास खडी चार बसों को बचाया जा सका।Fire News Rewari
रात को सूचना मिलने ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है। आग लगने से चार बसे जल गई । आग कैसे लगी इसके बारें में कोई सटीक जानकारी नहीं है।Fire News Rewari
सचिन कुंडू, सेक्टर छह थाना प्रभारी

















