मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Fire News Rewari: दिवाली की रात धारूहेड़ा में राव ट्रांसपोर्ट की चार बसों में लगी आग

On: October 21, 2025 11:18 AM
Follow Us:
Fire News Rewari

धारूहेड़ा: दीपावली की रात धारूहेड़ा के सेक्टर छह में उस समय हड़कंप मच गया जब चार खड़ी बसों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने चारों वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और धूं-धूं कर बसें जल उठीं। आग लगने पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल धारूहेडा व सेक्टर छह थाना पुलिस मौके पर पहुंची।Fire News Rewari

बता दे रेवाड़ी के रहने वाल राव यशबीर की ओर राव ट्रांसपोर्ट कार्यालय सेक्टर छह में बनाया हुआ है। वहां पर दीवाली की रात को सीएनजी संचालित 8 बसें खडी की हुई थी।Fire News Rewari

 

 

एक घंटे में पाया काबू: दकल प्रभारी देशराज से बताया कि दिवाली की रात डायल 112 से सूचना मिलते ही दमकल की दो गाडियां मौके पर पहुंचीं । दमकल विभाग से राजकुमार, चंद्रभान, विक्की, अंकुश आग बुझाने में जुट गए।

” numeric=”MDn3DoWg”]

लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक चार बसें काफी जलकर चुकी थीं। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई तथा पास खडी चार बसों को बचाया जा सका।Fire News Rewari

रात को सूचना मिलने ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी है। आग लगने से चार बसे जल गई । आग कैसे लगी इसके बारें में कोई सटीक जानकारी नहीं है।Fire News Rewari
सचिन कुंडू, सेक्टर छह थाना प्रभारी

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now