धारूहेड़ा: गांव महेश्वरी में डीएसपी डा रविंद्र कुमार ने रविवार को भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों से बातचीत की। डीएसपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य गांव-गांव तक शांति और कानून-व्यवस्था को मजबूत करना है, जिसके लिए नियमित रूप से दौरे किए जा रहे हैं।DSP Rewari

भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने कानून-व्यवस्था संबंधी मुद्दे उठाए। डीएसपी ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेल व शिक्षा की ओर ध्यान देने की अपील की। ग्रामीणों से रात को ठीकरी पहना लगाने की बता कही।DSP Rewari

ग्रामीणों ने डीएसपी का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के सीधे संपर्क में आने से लोगों का विश्वास बढ़ता है। इस तरह के दौरों से गांव और पुलिस के बीच तालमेल और बेहतर होगा। इस मौके पर सेक्टर छह थाना प्रभारी संजय सिंह, अजीत, पूर्व सरपंच जोंगेंद्र, कर्ण सिंह, महेंद्र आदि मौजूद रहे।DSP Rewari

















