मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रेवाड़ी में UP ड्राइवर की हत्या: NH 48 पर टैंकर केबिन मे पडा मिला शव

On: February 14, 2023 2:22 PM
Follow Us:

धारूहेडा: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मालपुरा के निकट टैंकर में एक चालक का हत्या किया शव मिला है। बदमाश टैंकर को छोड़ कर फरार हो गए। मृतक के गले मे गमछा लिपटा हुआ मिला है।

सेक्टर छह के अनुसार सोमवार देर रात सूचना मिली कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हीरो चौक के पास सर्विस लेन पर एक केमिकल से भरा टैंकर खड़ा है, जिसमें एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पहुंच कर जांच की तो चालक मृत अवस्था में था ।BBC के दिल्ली-मुंबई ऑफिस पर IT का छापा, कर्मचारियो के फोन जब्त

मृतक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के जिला ऐटा के गांव बिचपुर के रहने वाले रतनपाल के रूप में हुई। सूचना के बाद रात को मृत के भाई हेमेंद्र व अन्य स्वजन धारूहेड़ा पहुंच गए।

 

हत्या की आशंका: अंदेशा है कि रात को हाईवे पर बदमाशों ने केमिकल से भरा टैंकर लूटने के ईरादे से बदमाशों ने रतनपाल की हत्या कर दी और टैंकर के हाईवे पर जाम में फंसले के कारण हीरो चौक के पास छोड़ कर भाग गए।

BW1502DH04 11zon 1 3
धारूहेडा: कैंटर जिसमे मिला हत्या किया शव

Rewari News: नोटो से भरा पर्स लोटाया, पेश की ईमानदारी की मिशाल
मामला दर्ज कर जांच शुरू: सेक्टर छह थाना प्रभारी रनजीश ने बताया पुलिस ने शव व टैंकर का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया। रतनपाल का मोबाइल भी गायब है।

उसके गले में गमछा लिपटा मिला है, जिससे अंदेश है कि गला दबा कर हत्या की गई है। सेक्टर छह थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
धारूहेडा: कैंटर जिसमे मिला हत्या किया शव

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now