Haryana crime: साईलेंसर चोर गिरोह के तीन बदमाश रिमाड पर, जानिए कैसे करते थे चोरी

cia rwr 36

हरियाणा: सीआए रेवाडी ने एनसीआर मे इको कार से साइलेंंसर चोर गिरोह के तीन आरोपियों को पकडने मे सफलता हासिल की है। आरोपी दिन मे गाडियो की रैकी करते थे तथा रात को चुपचाप इको कारो से साईलेंसर खोल ले जाते थे।Haryana News: रोजाना 28.7 लीटर दूध देती है यह भैंस, जानिए कीमत व खुराक

रेवाडी के रहने वाले तनेजा ने बताया था कि 9 मार्च को उनकी एंबूलेस से साईलैंसर चोरी हो गए। सीआइए रेवाड़ी पुलिस ने बुधवार को मामले मे कार्यवाही करते हुए मामल मे सलिंप्त तीन चोरो को काबू किया है।

ये किए काबू

एक: अमन खान पुत्र सलीम खान निवासी RZE 145 दुर्गा पार्क गांव पालम दक्षिणी दिल्ली
दो: राकेश गुप्ता पुत्र सुरेश चन्द गुप्ता निवासी RZA 55 दुवारकापुरी विजय इन्कलेव थाना डावरी साऊथ दिल्ली
तीन: दीपक उर्फ बकरीवाला पुत्र मदनसिंह निवासी RZE 49 विजय इन्कलेव नजदीक मद्रासी कालोनी थाना डावडी साऊथ वेस्ट दिल्लीHARYANA NEWS: मैने 10 साल की सजा काटी, मेरा कसूर था 3206 पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार दिया: ओपी चौटाला

इतनी नकदी बरामद: जब तीना आरोपियो ​रिमांड पर लिया तो उनके पास से 2400 रूपए नकदी बरामद है। आरोपियो ने स्वीकार किया है उन्होने रेवाडी से चार साइलेंसर चोरी किए है।