Rewari news: आजादी के अमृत महोत्सव: पुलिस ने लोगोे को साइबर क्राइम से बचाव के लिए किया जागरूक

रेवाडी: पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में जिला रेवाड़ी पुलिस द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 02 जनवरी से 09 जनवरी तक साप्ताहिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

 

police 2

Crime: शराब बेचते दो काबू, 57 बोतल शराब बरामद


यह साप्ताहिक जागरूकता अभियान उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी  मोहम्मद जमाल की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन थाना शहर रेवाड़ी के अंतर्गत बस स्टैंड चौकी परिसर में आमजन को साइबर क्राईम, नशा खोरी व महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।

Crime: शराब बेचते दो काबू, 57 बोतल शराब बरामद

इसके अलावा आमजन को कोरोना महामारी के नए वेरिएन्ट ओमीक्रोन से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करने व सामाजिक दुरी का पालन करने के लिए भी जागरूक किया गया।

Rewari Crime: आरटीओ स्टाफ को कार से कुचलने का प्रयास, आरोपी दबोचा

इस असवर पर थाना शहर रेवाड़ी प्रभारी उप निरीक्षक संजय कुमार, बस स्टैंड चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार, साईबर थाना साऊथ रेंज रेवाड़ी से पीएसआई राहुल, पीएसआई पवन भाटी,साईबर एक्सपर्ट पवन चौधरी, महिला सिपाही शर्मीला, सिपाही रामनिवास सहित पुलिस कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे।

Vaccination Camp: मेगा वैक्सीनेशन शिविर धारूहेडा में कल से, जानिए कहां कहां लगेगी डोज

 

 

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan