Rewari: लिपिक कर्मचारियों का 43वे ​दिन धरना जारी, धरना स्थल पर मनाया स्वतंत्रता दिवस

IMG20230815121625 11zon

हरियाणा: पूरे हरियाणा वेतनमान बढाने मांग का लेकर लिपित धरने पर बैठे हुए है। अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को 43वें दिन में पहुंच गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पांचवी वार्ता होने जा रही है। कर्मचारियों को भी उम्मीद है कि प्रदेश सरकार उनका वेतनमान बढ़ाने का काम करेगी।हरियाणा रोडवेज विभाग ने जारी किए Help Line , जानिए अपने शहर का नंबर

धरना स्थल पर गूंजे देशभक्ति गाने
मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में धरना स्थल का पंडाल दिनभर भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, वंदे मातरम, जय हिंद जय भारत आदि देशभक्ति नारों से गुंजता रहा। आजादी पर्व की शुरूआत लिपिक कर्मचारियों ने वीरों की वंदना एवं राष्ट्रगान गाकर की।

IMG20230815115512 11zon

देशभक्ति गानो ने छाया मंच
इस मौके पर लिपिक कर्मचारियों द्वारा देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत देशभक्ति गीत, भजन, रागिनी, डांस, भाषण तथा कविताओं आदि की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। लिपिक एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी सदस्यों व कर्मचारियों ने धरनास्थल के निकट रेजांगला शहीद स्मारक स्थल पर जाकर देश के वीर शहीदों को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की।Haryana: अब सरकार को होने वाली आय का इतना हिस्सा मिलेगा पंचायतों को, हरियाणा सरकार ने किया ऐलान

 

जिला प्रधान विकास यादव ने कहा कि धरनारत सभी कर्मचारी राष्ट्रव्यापी मेरी माटी मेरा देश अभियान में राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ बढ़-चढ़कर भागीदार बने है। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश को आजाद कराने तथा उसके बाद देश की सुरक्षा में सर्वोच्चय बलिदान देने वाले वीर जवानों को आज देश का हर नागरिक कृतज्ञता के साथ याद कर रहा है।IMG20230815114008 11zon

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से आमजन के दिलों में वतन की मिट्टी और आजादी में योगदान देने वाले वीर जवानों व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के प्रति असीम सम्मान व प्रेम देखने को मिल रहा है। उन्होंने आशा जाताई कि आजादी दिवस के मौके पर प्रदेश सरकार लंबे समय से शोषित व संघर्षरत कर्मचारियों की जायज मांगो को पूरा करने का काम करेगी।सेक्टर छह में पाषर्द कमलेश देवी व आजाद नगर में चेयरमैन कंवर ने किया ध्वजारोहण

भारत मजदूर संघ के जिला प्रधान सावंत सिंह ने इस मौके पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बीएमएस कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर पूरी तरह से अटल है और मांगों को पूरा करवाने के लिए शीर्ष पदाधिकारी भी लगातार सरकार के साथ तालमेल बनाए हुए हैं।

IMG20230815113949 11zon

आजादी दिवस के मौके पर लिपिक कर्मचारियों के साथ आए हुए बच्चों मयंक, दिव्यांश, यशस्वी, रिशित यादव ने हरियाणवी डांस, गीत, कविता व भजन आदि प्रस्तुत किए।Rewari: निखरी में पूर्व सैनिकों व खलियावास में आइपीएस आरती यादव को किया सम्मानित

ये रहे मौजूद: शिक्षा विभाग से राजकुमार, मंजू कुमारी, विनोद कुमार, लाजपत कौशिक, विशाल, रोडवेज के विजयपाल, विजयपाल, हेमंत कुमार, सज्जन सिंह बागड़ी, वेदव्रत, रामनिवास बेनीवाल, वीर कुमार यादव ने अपने विचार रखे।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan