धारूहेड़ा: कस्बे में हर साल डाक कांवड लाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढती ही जा रही है। युवा एकता संघ के तत्वाधान में धारूहेड़ा के श्रद्धालुओं ने आठवी बार कांवड लाकर बास रोड स्थित संतोष कालानी के शिव मंदिर में जलाभिषेक किया।

युवा एकता क्लब के प्रधान विक्की सैनी कहा शिव भोले की आस्था की महिमा अपार है। कितनी ही परेशान मार्ग में आई, लेकिन बम बम के जयकारो से बेडा पार हो गया है। इस मौके पर विक्की, सैंपी, मंजीत, जीतू सोनी, नितिन लेडी प्रजापति आदि शिव भगत मौजूद रहे।
















