धारूहेडा: सर्वसम्मति कृष्णा सखा परिवार सेवा समिति की ओर से श्री श्याम बाबा की मूर्ति स्थापना पर नंदरामपुर बास रोड स्थित शिवनगर में पंचम श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

समिति के सदस्य गुलजारी ने बताया कि 8 फरवरी को मैन बाजार स्थित ठाकुर मंदिर से कथा स्थल शिव नगर पर कलश यात्रा निकाली जाएगी। 8 से 16 फरवरी तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा।
IMD Alert: तेजी से गिरा तापतान, इस राज्यों मे हो सकती ओलावृष्टि
16 फरवरी को श्री श्यम बाबा की मूति की नगर परिक्रमता तथा रात का श्री श्याम को जागरण होगा। 17 जनवरी को सुबह 8 बजे हवन यज्ञ तथा दोहपर बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भागवत कथा में मथुरा से कथा वाचक आचार्य बाल कृष्ण महाराज बतौर कथा वाचक पधार रहे ।

















