Dharuhera: STP बना सफेद हाथी, सीवरेज ओवरफ्लो से सेक्टरवासी परेशान

एसटीपी बना सफेद हाथी, सीवरेज ओवरफ्लो से सेक्टरवासी परेशान

Dharuhera: लाखों रूपए लगाकर सेक्टर छह में बनाया गया एसटीपी  (STP) सफेद हाथी सिद्ध हो रहा है।यहां के सेक्टर- छह में सीवर ओवरफ्लो की समस्या पिछले एक सप्ताह से बनी हुई है।

एसटीपी बना सफेद हाथी, सीवरेज ओवरफ्लो से सेक्टरवासी परेशान
एसटीपी बना सफेद हाथी, सीवरेज ओवरफ्लो से सेक्टरवासी परेशान

 

गली में सीवर का गंदा पानी एकत्रित होने के कारण लोगों को आवागमन के दौरान काफी परेशानी हो रही है। आलम यहां तक है (HSVP)बार बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

वार्ड पार्षद कमेलश देवी, डीके शर्मा, नरेश कुमार, हितेश, रामसिंह, धमेंद्र, नवीन कुमार बताया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को कई बार शिकायत दी गई है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। लोगों का कहना है कि सीवर ओवरफ्लो की समस्या अब विकराल रूप ले रही है।

एसटीपी बना सफेद हाथी, सीवरेज ओवरफ्लो से सेक्टरवासी परेशान
एसटीपी बना सफेद हाथी, सीवरेज ओवरफ्लो से सेक्टरवासी परेशान

गली में गंदा पानी जमा होने से लोग फिसलकर गिर जाते हैं। ऐसे में लोगों ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। सेक्टर में पांच जगह सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। समस्या के बारे में आए दिन एचएसवीपी के अधिकारियों को अवगत कराया जाता है लेकिन कोई सुनवाई हो रही है। समसया को समाधान नहीं होने पर गुरूवार को एक्सईन (XEN) को भी शिकायत भेजी गई है।

मुझे शिकायत मिली है। पिछले तीन चार दिन से रात को लाईट कट जाती है जिससे मोटर बंद होने से सीवरेज ओवरफलो हो रहा है। सीवरेज की सफाई करवाई जा रही है।
रोहित, जेई, HSVP Dharuhera

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan