Dharuhera: कस्बे एक गांव से 18 वर्षीय युवती अचानक फरार हो गई। परिजन की शिकायत पर गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कराया है। सेैक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह आकेडा मजदूरी करता है।
हरियाणा के लिए 16 फरवरी होगा खास, PM MODI रेवाडी से देगें कई सोगात
वह और उनकी पत्नी किसी काम से बाहर गए थे। जब शाम को लौटे तो उनकी बेटी नहींं मिली। स्कूल से मिले टेबलेट के माध्यम से एक युवक के नंबर पर लड़की से बात हुई। किसी युवक के नंबर के माध्यम से युवती ने बात की तथा बताया कि गुड़गांव हूं, कल आउंगी। परिजन ने केस दर्ज कराया है।